रणजी ट्रॉफी 2018-19, फाइनल: विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर दूसरी बार जीता खिताब

Enter caption

विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। नागपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराया। जीत के लिए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम खेल के अंतिम दिन मात्र 127 रन पर सिमट गई। आदित्य सरवटे ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए और 49 रन भी बनाए। इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले कल के स्कोर 58/5 से आगे खेलते हुए सौराष्ट्र की टीम ज्यादा संघर्ष नहीं कर पाई। 88 के स्कोर पर कमलेश मकवाना (14 रन) के रूप में सौराष्ट्र को छठा झटका लगा। उन्हें आदित्य सरवटे ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 17 रनों की पारी खेलकर टीम की हार को टालने की कोशिश की लेकिन अक्षय वाखरे ने उनको आउट कर सौराष्ट्र की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खास बात ये रही कि विदर्भ के लिए दोनों पारियों को मिलाकर दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव सिर्फ 2 ही विकेट ले पाए, इसके बावजूद टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की।

आपको बता दें कि विदर्भ ने पहली पारी में 312 और दूसरी पारी में 200 रन बनाए थे। जवाब में सौराष्ट्र की टीम 307 और 127 रन ही बना पाई। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप होना हार का मुख्य कारण बना। शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा पहली पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। गौरतलब है कि विदर्भ ने दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। पिछले सीजन में पहली बार उन्होंने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया था।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

विदर्भ: 312 एवं 200

सौराष्ट्र: 307 एवं 127 (विश्वराज जडेजा 52, आदित्य सरवटे 59/6)

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links