नागपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल के दूसरे दिन गत विजेता विदर्भ ने सौराष्ट्र के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रन बनाये, जिसके जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय सौराष्ट्र का स्कोर 158/5 था और वह अभी भी पहली पारी में 154 रन पीछे हैं। चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में फ्लॉप रहे और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
पहले दिन के स्कोर 200/7 से आगे खेलते हुए विदर्भ ने पहली पारी में 312 रन बनाये और सौराष्ट्र को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया। अक्षय करनेवार ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली और अक्षय वखाड़े (34) के साथ आठवें विकेट के लिए 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। उन्होंने टीम को 300 के पार भी पहुंचाया और सौराष्ट्र को निराश कर दिया। सौराष्ट्र की तरफ से जयदेव उनादकट ने तीन, चेतन सकारिया एवं कमलेश मकवाना ने दो-दो और प्रेरक मांकड़ एवं धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में सौराष्ट्र की तरफ से सिर्फ स्नेल पटेल का बल्ला चला और वह 87 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। हार्विक देसाई 10, विश्वराज जडेजा 18, चेतेश्वर पुजारा एक, अर्पित वासवाड़ा 13 और शेल्डन जैक्सन 9 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन स्टंप्स के समय स्नेल पटेल के साथ प्रेरक मांकड़ 16 रन बनाकर नाबाद थे। विदर्भ की तरफ से अभी तक आदित्य सरवटे ने तीन और अक्षय वखाड़े ने दो विकेट लिए हैं।
अब कल देखना है कि विदर्भ कितने रनों की बढ़त हासिल करती है या फिर स्नेल पटेल एक बड़ी पारी खेलकर सौराष्ट्र को बढ़तकी तरफ अग्रसर करेंगे।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
विदर्भ: 312 (अक्षय करनेवार 73*, जयदेव उनादकट 3/54)
सौराष्ट्र: 158/5 (स्नेल पटेल 87*, आदित्य सरवटे 3/55, अक्षय वखाड़े 2/42)
Get Cricket News In Hindi Here