रणजी ट्रॉफी 2018-19 का पहला राउंड आज समाप्त हुआ और इसमें कुल मिलाकर 17 मैच हुए। पहले राउंड के बाद ग्रुप ए में गुजरात 6 अंकों के साथ, ग्रुप बी में आंध्रा और बंगाल 3-3 अंकों के साथ, ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश 7 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में नागालैंड, उत्तराखण्ड एवं सिक्किम 7 अंकों के साथ टॉप पर हैं।
आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
दिल्ली में मुंबई-रेलवे मैच ड्रॉ रहा। मुंबई के 411 के जवाब में रेलवे ने 307 रन बनाये। दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर 321/5 रहा, जिसमें आदित्य तरे ने 100 रन बनाये।
बड़ौदा में गुजरात (302 एवं 168/1) ने बड़ौदा (290 एवं 179) को 9 विकेट से हराया।
पुणे में महाराष्ट्र-विदर्भ मुकाबला ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र के 343 के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 120 और फॉलोऑन पारी में 501/8 का स्कोर बनाया।
राजकोट में सौराष्ट्र-छत्तीसगढ़ मैच ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 475 रन बनाये, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने 355 रन बनाये। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 179/5 का स्कोर बनाया।
# एलीट ग्रुप बी:
तिरूवंनतपुरम में केरल-हैदराबाद मैच ड्रॉ रहा। केरल के 495/6 के जवाब में हैदराबाद ने 228/5 का स्कोर बनाया।
डिंडीगुल में तमिलनाडु-मध्य प्रदेश मैच ड्रॉ रहा। मध्य प्रदेश के 393 के जवाब में तमिलनाडु का स्कोर बाबा इन्द्रजीत (103*) के शतक की बदौलत 236/4 रहा।
विशाखापट्टनम में आंध्रा-पंजाब मुकाबला भी ड्रॉ रहा। पंजाब के 414 के जवाब में आंध्रा ने रिकी भुई के 181 की बदौलत 423 रन बनाये। दूसरी पारी में पंजाब का स्कोर 102/2 रहा।
नादौन में बंगाल-हिमाचल प्रदेश मुकाबला ड्रॉ रहा। बंगाल के 380 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 324 रन बनाये। दूसरी पारी में बंगाल का स्कोर 203/3 रहा।
# एलीट ग्रुप सी:
कानपुर में उत्तर प्रदेश (564/4) ने गोवा (152 एवं 165) को एक पारी और 247 रनों से हराया।
रांची में झारखंड (344 एवं 230/4) और असम (298) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। इशान किशन ने दूसरी पारी में 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
जयपुर में राजस्थान (379 एवं 219/4) ने जम्मू और कश्मीर (204 एवं 319) को 75 रनों से हराया।
भुबनेश्वर में ओडिशा (324 एवं 267/7) और हरियाणा (442) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।
अगरतला में त्रिपुरा (360 एवं 232/2) और सेना (238) मैच ड्रॉ रहा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें