रणजी ट्रॉफी 2018-19, पहला राउंड: तीसरे दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के पहले राउंड के तीसरे दिन प्लेट ग्रुप के सभी मुकाबले समाप्त हो गए। तीसरे दिन इस ग्रुप की तीन और टीमों ने अपने मैच जीते। बिहार की टीम दूसरे दिन मैच हार गई थी। नागालैंड, सिक्किम और मेघालय ने भी अपने मैचों में जीत दर्ज की। तीसरे दिन हुए खेल का लेखा-जोखा कुछ इस तरह रहा।

एलीट ग्रुप ए

मुंबई ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 57 रन बनाए हैं और उनकी कुल बढ़त 161 रन की हो गई है। पहली पारी में मुंबई के 411 रनों के जवाब में रेलवे की टीम 307 रन बनाकर आउट हो गई थी।

दूसरी पारी में बड़ौदा ने 7 विकेट पर 161 रन बनाकर 149 रनों की बढ़त बनाई। पिनल शाह ने 71 रन बनाए। बड़ौदा की पहली पारी में बनाए 290 रनों के जवाब में गुजरात ने 302 रन बनाए।

विदर्भ ने महाराष्ट्र के सामने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 3 विकेट पर 287 रन बनाए और 64 रन की बढ़त प्राप्त की। फैज फजल ने 116 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने महाराष्ट्र के 343 रन के जवाब में 120 रन बनाए थे।

सौराष्ट्र के 475 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 8 विकेट पर 315 रन बनाए। वे अभी भी 160 रन पीछे हैं।

एलीट ग्रुप बी

बंगाल के 380 रनों के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 302 रन बनाए हैं और वे अभी 78 रन पीछे हैं। अंकुश बैंस ने सबसे अधिक 86 रनों की पारी खेली।

हैदराबाद के सामने केरल ने पहली पारी 6 विकेट पर 495 रन बनाकर घोषित की, सचिन बेबी और वसुदेवन ने शतक जमाए। जवाब में हैदराबाद ने एक विकेट पर 30 रन बनाए हैं।

पंजाब के पहली पारी में बनाए 414 रनों के जवाब में आंध्रा की टीम 5 विकेट पर 327 रन बना चुकी है। रिकी भुई 150 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 393 रन बनाकर आउट हुई। बारिश के कारण आज खेल नहीं हुआ। तमिलनाडू का स्कोर शून्य रन है।

एलीट ग्रुप सी

गोवा की पहली पारी में बनाए 152 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 4 विकेट पर 564 रन बनाए। दूसरी पारी में गोवा की टीम ने 8 विकेट पर 123 रन बनाए हैं और पारी से हार की कगार पर है।

झारखंड ने असम के खिलाफ दूसरी पारी में 1 विकेट पर 44 रन बनाते हुए कुल 90 रन की बढ़त बना ली है। पहली पारी में झारखंड ने 344 और असम ने 298 रन बनाए थे।राजस्थान के 379 रन के जवाब में पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने 204 रन बनाए। राजस्थान ने 4 विकेट पर 219 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की। जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बनाए और अभी जीत के लिए उन्हें 361 रन चाहिए।

ओडिसा ने पहली पारी में हरियाणा के खिलाफ 324 रन बनाए। हरियाणा ने जवाब में 442 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलते हुए ओडिसा ने 1 विकेट पर 50 रन बनाए हैं और 68 रन पीछे हैं।

त्रिपुरा के पहली पारी में बनाए 360 रन के जवाब में सेना ने 238 रन बनाए। दूसरी पारी में त्रिपुरा ने बिना किसी नुकसान के 110 रन बनाए। उनकी कुल बढ़त 232 रन की हो गई है।

प्लेट ग्रुप

सिक्किम ने मणिपुर को एक पारी और 27 रन से हराया। पहली पारी में सिक्किम ने 372 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की पहली पारी 79 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए सिक्किम की पारी 266 रन पर समाप्त हुई।

मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 7 विकेट से हराया। पहली पारी में अरुणाचल के 166 रन के जवाब में मेघालय की पारी 141 रन पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में अरुणाचल ने 131 रन बनाए और मेघालय ने 3 विकेट खोकर 157 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

नागालैंड ने मिजोरम को एक पारी और 333 रन से हराया। पहली पारी नागालैंड ने 8 विकेट पर 580 रन बनाकर घोषित की। जवाब में मिजोरम की टीम पहली पारी में 106 रन बना पाई। फॉलोऑन खेलते हुए मिजोरम की टीम 91 रन पर सिमट गई।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links