रणजी ट्रॉफी 2018-19 के चौथे राउंड का आज आखिरी दिन था। चौथे दिन सिर्फ दो मुकाबले ड्रॉ रहे तो सेना, मध्यप्रदेश, बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, पुडुचेरी, ओडिशा, विदर्भ, हैदराबाद और झारखंड ने अपने- अपने मुकाबले जीते। चौथे राउंड के बाद एलीट ग्रुप ए और बी में 16 अंकों के साथ गुजरात, एलीट ग्रुप सी में 21 अंकों के साथ राजस्थान और प्लेट ग्रुप में 27 अंकों के साथ उत्तराखंड पहले स्थान पर हैं।
आइए नजर डालते हैं आखिरी दिन के खेल के राउंड पर:
# एलीट ग्रुप ए:
मैसूर में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 7 विकेट से हराया। श्रेयस गोपाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राजकोट में बड़ौदा (533-9) और सौराष्ट्र (521) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। बड़ौदा को पहली पारी में बढ़त लेने के कारण तीन अंक मिले।
रायपुर में विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को 10 विकेट से हराया। ललित यादव को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई में गुजरात ने मुंबई ने गुजरात को 9 विकेट से हराया। मुंबई के शिवम दुबे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
# एलीट ग्रुप बी:
हैदराबाद में हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया। रवि किरन को मैच में 7 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तिरुवनंतपुरम में मध्यप्रदेश ने केरल को 5 विकेट से हराया। केरल के विष्णु विनोद को 193 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द चुना गया।
चेन्नई में बंगाल ने तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। अभिषेक रमन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
# एलीट ग्रुप सी:
कटक में ओडिशा ने त्रिपुरा को 5 विकेट से हराया। शुभ्रांशु सेनापति को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पोरवोरिम में झारखंड ने गोवा को 7 विकेट से हराया। अनुकुल रॉय को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली में सेना ने जम्मू-कश्मीर को 5 विकेट से हराया। जम्मू-कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कानपूर में राजस्थान (311 एवं 232) और उत्तर प्रदेश (116-2) के बीच मुकाबला ड्रा रहा। राजस्थान को पहली पारी में बढ़त लेने के कारण 3 अंक मिले और यूपी को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा।
प्लेट ग्रुप
पुडुचेरी में मिजोरम को पुडुचेरी ने एक पारी और 238 रनों से हराया। फाबिद अहमद को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।