रणजी ट्रॉफी 2018-19, चौथा राउंड: तीसरे दिन का राउंड अप

फोटो साभार- स्पोर्ट्स्टार
फोटो साभार- स्पोर्ट्स्टार

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के चौथे राउंड का आज तीसरा दिन था। पंजाब, बिहार, उत्तराखंड, असम और मेघालय ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लिए परवेज रसूल ने बेहतरीन शतक लगाया और मैच में अपने 10 विकेट भी पूरे किए।

आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:

# एलीट ग्रुप ए:

मैसूर में तीसरे दिन महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 256 रन बनाए। 184 रनों का पीछा करते हुए कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बनाए।

राजकोट में तीसरे दिन सौराष्ट्र के 521 रनों के जवाब में बड़ौदा का स्कोर 268-1 रहा। केदार देवधर 171 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रायपुर में तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के 232 रनों के जवाब में विदर्भ 332-6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की और दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ का स्कोर 28-4 रहा।

मुंबई में तीसरे दिन मुंबई के 297 रनों के जवाब में गुजरात ने 281 रन बनाए। दूसरी पारी में स्टंप्स के समय मुंबई का स्कोर 157- 7 था और अभी वो 172 रनों से आगे हैं।

# एलीट ग्रुप बी:

दिल्ली में तीसरे दिन पंजाब ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया। पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द चुना गया।

हैदराबाद में तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश के 351 रनों के जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 352 रन बनाए।

तिरुवनंतपुरम में तीसरे दिन केरल ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 390 रन बना लिए हैं और वो अभी 125 रनों से आगे हैं।

चेन्नई में तीसरे दिन तमिलनाडु अपनी दूसरी पारी में 141 रन बनाकर आउट हुए। 216 रनों का पीछा करते हुए बंगाल ने 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं।

# एलीट ग्रुप सी:

कटक में तीसरे दिन त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी में 304 रन बनाए। 215 रनों का पीछा करते हुए ओड़िसा ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं।

पोरवोरिम में झारखंड ने गोवा के 364 रनों के जवाब में 390 रन बनाए। दूसरी पारी में गोवा ने 10-1 का स्कोर बनाया और अभी भी वो झारखंड के स्कोर से 16 रन पीछे हैं।

दिल्ली में तीसरे दिन जम्मूू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में 261 रन बनाए। 105 रनों का पीछा करते हुए सेना ने 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। रसूल ने 115 रनों की शानदार पारी खेली, तो इरफान पठान को एक विकेट भी नहीं मिला।

कानपूर में राजस्थान के 311 रनों के जवाब में यूपी ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए। राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं।

गवहाटी में तीसरे दिन असम ने हरियाणा को एक पारी और 35 रनों से हराया। अरुप दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेट ग्रुप:

गोलपारा में तीसरे दिन उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 73 रनों से हराया। कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पटना में तीसरे दिन बिहार ने सिक्किम को 395 रनों से हराया। आशुतोष अमन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बिहार ने कई सालों बाद अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज की है।

कोलकाता में तीसरे दिन मेघालय ने मणिपुर को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया। गुरिंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पुडुचेरी में तीसरे दिन मिजोरम के 92 रनों के जवाब में पुडुचेरी ने पहली पारी में 375-8 के स्कोर पर पारी घोषित की। दूसरी पारी में मिजोरम ने 40 रन बनाकर 8 विकेट गंवा दिए हैं।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links