रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कई टीमों के मैच समाप्त हुए। बिहार के एक गेंदबाज ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया और मध्य प्रदेश के 7 बल्लेबाज जीरो रन पर आउट हुए। आखिरी दिन के मैचों का लेखा जोखा नीचे दिया गया है।
एलीट ग्रुप ए:
सौराष्ट्र के पहली पारी में बनाए 356 रनों के जवाब में विदर्भ ने 280 रन बनाए। वे पहली पारी के आधार अपर सौराष्ट्र से 76 रन पीछे हैं।
मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 92 रन बनाए और मुकाबला जीता। पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने 129 और दूसरी पारी में 149 रन बनाए। पहली पारी में मुंबई का स्कोर 188 रन रहा।
एलीट ग्रुप बी:
हिमाचल प्रदेश ने दूसरी पारी में केरल के खिलाफ 8 विकेट पर 285 रन बनाए हैं और कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। पहली पारी में हिमाचल ने 297 रन बनाए, जवाब में केरल ने 286 रन बनाए।
तमिलनाडू के 432 रनों के जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 6 विकेट पर 268 रन बनाए हैं। वे अभी 164 रन पीछे हैं। जोंटी सिद्धू ने दिल्ली के लिए 104 रनों की पारी खेली। ललित यादव 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बंगाल की टीम ने पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते हुए 2 विकेट पर 218 रन बनाए हैं। अभी वे पंजाब से पारी से हार बचाने के लिए उन्हें 42 रन चाहिए। अभिमन्यु ईस्वरन नाबाद 100 और मनोज तिवारी नाबाद 90 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आंध्रा ने मध्य प्रदेश को 307 रन के बद अंतर से हराया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम महज 35 रन पर आउट हो गए। उनका स्कोर 35/3 था और बचे हुए सात विकेट इस स्कोर पर गिर गए। 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।
एलीट ग्रुप सी:
जम्मू कश्मीर ने झारखण्ड के खिलाफ दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए हैं, पारी से हार टालने के लिए उन्हें अभी 144 रन और चाहिए। पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने 151 रन बनाए और झारखंड ने 319 रन बनाए।
असम की टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 102 रन बनाए। यूपी के पहली पारी में बनाए गए 619 रनों के जवाब में उन्होंने पहली पारी में 175 रन बनाए। अभी उन्हें पारी से हार बचाने के लिए 342 रन बनाने हैं।
ओडिसा के खिलाफ दूसरी पारी में गोवा की टीम महज 111 रन बनाकर आउट हो गई और 276 रन से मैच हार गई। पहली पारी में ओडिसा के 352 रन के जवाब में गोवा ने 116 रन बनाए थे। ओडिसा ने दूसरी पारी में 151 रन बनाए।
हरियाणा ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 104 रन बनाकर सेना को 6 विकेट से हरा दिया। पहली पारी में सेना के 170 रनों के जवाब में हरियाणा ने 149 रन बनाए। दूसरी पारी में सेना ने सिर्फ 79 रन बनाए।
प्लेट ग्रुप:
पांडिचेरी के सामने नागालैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 185 रन बनाए उनकी कुल बढ़त इस समय 366 रन की हो गई है। पहली पारी में नागालैंड के 467 रनों के जवाब में पांडिचेरी ने 286 रन बनाए थे।
सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश के सामने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाकर मैच जीत लिया। पहली पारी में अरुणाचल ने 169 और सिक्किम ने 262 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 109 रन बनाए।
उत्तराखंड ने मिजोरम को एक पारी और 56 रन से हरा दिया। पहली पारी में उत्तराखंड ने 377 रन बनाए। पहली पारी में मिजोरम ने 198 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में वे 123 रन बनाकर आउट हो गए।
बिहार ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 140 रन बनाकर मणिपुर को 3 विकेट से हरा दिया। आशुतोष अमन ने इस सीजन में 68 विकेट झटके और एक सीजन में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। बिशन सिंह बेदी ने 64 विकेट चटकाए थे।
Get Cricket News In Hindi Here