रणजी ट्रॉफी 2018-19, क्वार्टरफाइनल राउंड: पहले दिन का रिपोर्ट

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की आज से शुरुआत हुई। पहले क्वार्टरफाइनल में विदर्भ और उत्तराखंड के बीच मुकाबला हो रहा है। दूसरा मैच सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, तीसरा कर्नाटक और राजस्थान और चौथा क्वार्टरफाइनल मैच केरल और गुजरात के बीच खेला जा रहा है।

आइए नजर डालते हैं पहले दिन के खेल पर

विदर्भ vs उत्तराखंड

नागपुर में उत्तराखंड ने विदर्भ के खिलाफ पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बना लिए हैं। सौरभ रावत 68 और मयंक मिश्रा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले अवनीश सुधा ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा वैभव सिंह ने भी 67 रन बनाए। विदर्भ की तरफ से रजनीश गुरबानी, उमेश यादव और अक्षय वखारे अभी तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं। उमेश यादव के खेलने से विदर्भ को काफी फायदा हो रहा है।

सौराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 340 रन बना लिए हैं। रिंकू सिंह ने 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली। पहले दिन स्टंप्स के समय सौरभ कुमार 26 और शिवम मावी 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। सौराष्ट्र की तरफ से अभी तक धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी 2 विकेट मिला है।

कर्नाटक vs राजस्थान

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में राजस्थान की टीम कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 224 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान महिपाल लोमरोर ने 50 रन बनाए और राजेश बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से अभिमन्यु मिथुन और कृष्णप्पा गौतम ने 3-3 विकेट लिए, जबकि श्रेयस गोपाल और विनय कुमार को 2-2 विकेट मिले। पहले दिन स्टंप्स के समय तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं।

केरल vs गुजरात

कृष्णागिरी स्टेडियम में केरल की टीम गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 185 रन ही बना पाई। संजू सैमसन 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। गुजरात की तरफ से चिंतन गाजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जवाब में गुजरात ने पहले दिन स्टंप्स के समय 4 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। कप्तान पार्थिव पटेल 43 रन बनाकर आउट हुए।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications