रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टरफाइनल राउंड के चौथे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। कर्नाटक ने राजस्थान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत के लिए सौराष्ट्र को 177 रन और चाहिए। केरल की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
आइए चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं:
विदर्भ vs उत्तराखंड
नागपुर में उत्तराखंड ने विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर वो अभी 122 रन पीछे हैं। उत्तराखंड ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विदर्भ ने वसीम जाफर के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत 629 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
सौराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सौराष्ट्र को उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत के लिए 177 रनों की और जरूरत है। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने चौथे दिन स्टंप्स के समय 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा को अभी बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है। यूपी ने पहली पारी में 385 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 208 रन ही बना सकी थी। हालांकि दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की टीम सिर्फ 194 रन बनाकर आउट हो गई थी।
कर्नाटक vs राजस्थान
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने राजस्थान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइन में जगह बना ली है। 184 रनों के लक्ष्य को कर्नाटक ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान मनीष पांडे 87 और करुण नायर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 222 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक ने 263 और 185/4 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
Get Cricket News In Hindi Here