रणजी ट्रॉफी 2018-19, आठवां राउंड: चौथे दिन का राउंड अप

x

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का आठवां राउंड आज खत्म हुआ। इस राउंड में कर्नाटक, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बड़ौदा, पंजाब, विदर्भ, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर की टीमों ने जीत हासिल की।

आइए डालते हैं नजर डालते हैं चौथे दिन के खेल पर

एलीट ग्रुप ए

अलूर में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 198 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने पहली पारी में 418 और दूसरी पारी में 219/7 का स्कोर बनाया। जवाब में छत्तीसगढ़ 283 और 156 का ही स्कोर बना सकी।

पुणे में गुजरात ने महाराष्ट्र को एक पारी और 130 रन से हरा दिया। गुजरात ने 545/8 का स्कोर बनाया। जवाब में महाराष्ट्र 230 और 185 का स्कोर ही बना पाई।

नागपुर में विदर्भ ने मुंबई को एक पारी और 146 रन से हरा दिया। विदर्भ ने पहली पारी में 511 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम पहली पारी में 252 और दूसरी पारी में 113 रन बनाकर सिमट गई। श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे। इसके साथ ही विदर्भ ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

दिल्ली में बड़ौदा ने रेलवे को 164 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने पहली पारी में 313 और दूसरी पारी में 157 रन बनाए। जवाब में रेलवे की टीम 200 और 106 रन ही बना सकी। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने पहली पारी में 160 और दूसरी पारी में 104 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कुल 6 विकेट भी चटकाए।

एलीट ग्रुप बी

विजयनगरम में आंध्रा और हैदराबाद के बीच मैच ड्रॉ हो गया। हैदराबाद ने 271 और 251/5 का स्कोर बनाया। आंध्रा ने पहली पारी में 7 विकेट पर 502 रन बनाए।

कोलकाता में बंगाल ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया। बंगाल ने दिल्ली द्वारा निर्धारित 322 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिमन्यू ईस्वरन 183 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंदौर में मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 140 रनों से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने 265 और 193 का स्कोर बनाया, जवाब में हिमाचल की टीम 127 और 191 रन ही बना सकी।

मोहाली में पंजाब ने केरल को 10 विकेट से हरा दिया। केरल की टीम पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 223 रन ही बना सकी। पंजाब ने 217 और 131 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शुबमन गिल दूसरी पारी में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। युवराज सिंह पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे।

एलीट ग्रुप सी:

जमशेदपुर में झारखंड और त्रिपुरा के बीच मैच ड्रॉ हो गया। त्रिपुरा ने पहली पारी में 253/9 और दूसरी पारी में 308 रन बनाए। जवाब में झारखंड ने 409 और 144/7 का स्कोर बनाया।

दिल्ली में सर्विसेज और ओडिशा के बीच मैच ड्रॉ रहा। ओडिशा ने 177 और 256/5 का स्कोर बनाया। वहीं सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 417 रन बनाए।

पोरवोरिम में राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हरा दिया। 27 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इससे पहले गोवा के 244 रनों के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 513/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गोवा दूसरी पारी में 295 रन ही बना पाई थी। राहुल चहर ने 5 विकेट लिए थे।

गुवाहाटी में जम्मू-कश्मीर ने असम को 4 विकेट से हरा दिया। असम ने 128 और 245 का स्कोर बनाया। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 144 और 231/6 रन बनाकर मैच जीत लिया। इरफान पठान ने इस मैच में 5 विकेट लेने के अलावा 68 रन भी बनाए।

प्लेट ग्रुप:

भुवनेश्वर में सिक्किम और मेघालय के बीच मैच ड्रॉ रहा। सिक्किम ने 219 और 304/4 का स्कोर बनाया। वहीं मेघालय ने पहली पारी 7 विकेट पर 826 रन बनाकर घोषित की। पुनीत बिष्ट ने 343 रनों की मैराथन पारी खेली। इसके अलावा 3 और बल्लेबाजों ने भी शतक लगाया।

जोरहट में बिहार ने मिजोरम को एक पारी और 216 रन से हरा दिया। बिहार ने पहली पारी में 440/9 रन बनाए। जवाब में मिजोरम पहली पारी में 77 और दूसरी पारी में 147 रन ही बना सकी।

अनंतपुर में पुड्डुचेरी ने मणिपुर को 10 विकेट से हरा दिया। मणिपुर ने पहली पारी में 132 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए। जवाब में पुड्डुचेरी ने 238 और 13 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।

दीमापुर में नागालैंड ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 120 रन से हरा दिया। नागालैंड ने 377/9 का स्कोर बनाया। जवाब में अरुणाचल की टीम 135 और 122 रन ही बना सकी।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links