रणजी ट्रॉफी 2018-19 के आठवें राउंड की शुरुआत रविवार को हुई। पहले दिन कुल 34 टीमों के बीच 17 मुकाबले शुरू हुए। कई टीमें एक-एक बार आउट होकर दुबारा खेलने आ गई। क्रुणाल पांड्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार 160 रनों की पारी खेली। भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी 178 रन की बड़ी पारी खेली, अशोक डिंडा ने बंगाल के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। आठवें राउंड के पहले दिन हुए सभी मैचों का विवरण इस प्रकार है:
एलीट ग्रुप ए:
गुजरात ने महाराष्ट्र के सामने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 41 रन बनाए। इससे पहले महाराष्ट्र की पहली पारी 230 रनों पर समाप्त हो गई। उनके लिए रुतुराज गायकवाड ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ कर्नाटक ने पहली पारी में 4 विकेट पर 237 रन बनाए। देगा निश्चल 107 रन बनाकर अविजित लौटे। कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने भी 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पंकज कुमार ने छत्तीसगढ़ के लिए सभी चारों विकेट चटकाए।
रेलवे के खिलाफ बड़ौदा ने 6 विकेट पर 289 रन बनाए। अकेले क्रुणाल पांड्या ने 160 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके लगाए। उनके अलावा मितेश पटेल ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। रेलवे के लिए एसीपी मिश्रा ने 4 विकेटक चटकाए।
मुंबई के खिलाफ विदर्भ ने 4 विकेट खोकर पहली पारी में 389 रन बनाए। वसीम जाफर ने शानदार 178 रनों की पारी खेली। अथर्व तायडे भी अर्ध शतक जड़ने में कामयाब रहे। मुंबई के ध्रुमिल ने 3 विकेट झटके।
एलीट ग्रुप बी:
बंगाल के खिलाफ दिल्ली की पहली पारी 240 रनों पर समाप्त हो गई। जोंटी सिद्धू ने सबसे अधिक 85 रनों की पारी खेली। अशोक डिंडा ने बंगाल के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए 4 विकेट चटकाए।
हैदराबाद ने आंध्रा के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। हिमालय अग्रवाल ने सबसे अधिक 59 रनों की पारी खेली, उनके अलावा अक्षत रेड्डी ने भी अर्धशतक जमाया। शिशिकांत ने आंध्रा के लिए 3 विकेट झटके।
मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट पर 235 रन बनाए। रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली।
केरल के सामने पहली पारी में पंजाब ने 2 विकेट पर 135 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 14 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है। केरल की पारी पहले ही दिन महज 121 रन पर समाप्त हो गई। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल ने 6 विकेट चटकाए।
एलीट ग्रुप सी:
असम और जम्मू कश्मीर के बीच मैच के पहले ही दिन तीसरी पारी शुरू हुई। असम ने पहले खेलते हुए 128 रन बनाए, जवाब में जम्मू कश्मीर ने 144 रन बनाए। दूसरी पारी में असम ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए।
झारखंड के विरुद्ध पहली पारी में त्रिपुरा ने आठ विकेट पर 247 रन बनाए। उदियन बोस ने सबसे अधिक 44 रनों की पारी खेली। झारखंड के लिए राहुल शुक्ला ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।
राजस्थान के खिलाफ गोवा की पहली पारी 244 रन पर समाप्त हो गई। राहुल चाहर ने राजस्थान के लिए 4 विकेट चटकाए। पहले दिन का खले खत्म होने तक पहली पारी में राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए।
यूपी के सामने पहले खेलते हुए हरियाणा की पारी 110 रन पर समाप्त हुई। सौरभ कुमार ने 7 विकेट चटकाए। इसके बाद यूपी की टीम 133 रन बनाकर आउट हुई। अजित चहल ने हरियाणा के लिए पांच विकेट झटके। दूसरी पारी में हरियाणा ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए हैं।
ओड़िसा के पहली पारी में बनाए गए 177 रनों के जवाब में सेना ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 1 रन बनाया।
प्लेट ग्रुप:
अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में बनाए 135 रनों के जवाब में खेलते हुए नागालैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाए हैं।
बिहार ने मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट पर 389 रन बनाए। आशुतोष अमन 108 रन बनाकर नाबाद लौटे। रहमतुल्लाह ने 99 रन बनाए। विवेक कुमार 94 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
सिक्किम ने पहली पारी में 219 रन बनाए। उनके लिए मिलिंद कुमार ने शानदार 117 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेघालय ने 2 विकेट पर 101 रन बनाए।
मणिपुर ने पहली पारी में 132 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पांडिचेरी ने पहली पारी में 2 विकेट पर 150 रन बनाए।
Get Cricket News In Hindi Here