रणजी ट्रॉफी 2018-19, दूसरा राउंड: दूसरे दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 में दूसरे राउंड के दूसरे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। खेल के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए जबरदस्त पारी खेली और 178 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं हैदराबाद के लिए अक्षत रेड्डी ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। बंगाल के लिए कप्तान मनोज तिवारी ने दोहरा शतक लगाया। सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे राउंड के दूसरे दिन के खेल पर:

# एलीट ग्रुप ए:

बड़ौदा में महाराष्ट्र ने बड़ौदा के खिलाफ अपनी पहली पारी में 253/8 का स्कोर बना लिया है और वो अभी भी बड़ौदा से 69 रन पीछे हैं। केदार जाधव सिर्फ 7 रन ही बना सके।

वलसाड में गुजरात ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी में 538/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने अभी तक 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं।

राजकोट में सौराष्ट्र ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में अभी तक 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 178 रन बनाकर नाबाद हैं। सौराष्ट्र की कुल बढ़त 144 रनों की हो गई है।

नागपुर में गत विजेता विदर्भ ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 307 रन बनाए, जिसके जवाब में कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। करुण नायर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए।

# एलीट ग्रुप बी:

फिरोजशाह कोटला में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए, जिसके जवाब में हिमाचल ने अभी तक 8 विकेट खोकर 216 रन बना लिए हैं। इशांत शर्मा को अभी तक 1 ही विकेट मिला है।

तिरुवनंतपुरम में आंध्रा ने केरल के खिलाफ अपनी पहली पारी में 254 रन बनाए। रिकी भुई ने 109 रनों की पारी खेली। जवाब में जलज सक्सेना के शतक की बदौलत केरल ने 1 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं।

तिरूनेलवेली में हैदराबाद ने तमिलनाडु के खिलाफ अपनी पहली पारी में 523/7 का स्कोर बना लिया है। अक्षत रेड्डी 248 रन बनाकर नाबाद हैं और बवानका संदीप ने भी 130 रनों की पारी खेली।

कोलकाता में मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 510 रन बनाए। कप्तान मनोज तिवारी 201 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में मध्य प्रदेश ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।

# एलीट ग्रुप सी:

रोहतक में झारखंड ने खेल के दूसरे दिन ही हरियाणा को 9 विकेट से हरा दिया। हरियाणा की टीम पहली पारी में 81 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी में 143 रन बनाए। हरियाणा एक बार फिर दूसरी पारी में मात्र 72 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद झारखंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अगरतला में त्रिपुरा के 327 रनों के जवाब में असम की टीम पहली पारी में 139 रन बनाकर आउट हो गई। असम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं।

भुवनेश्वर में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में 361/6 का स्कोर बना लिया है और उनकी कुल बढ़त 105 रनों की हो गई है। कप्तान अक्षदीप नाथ ने 151 रन बनाए, सुरेश रैना 10 रन ही बना सके।

पोरवोरिम में गोवा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ स्नेहल सुहास के शतक की बदौलत दूसरे दिन 422/7 का स्कोर बना लिया है। इरफान पठान अभी तक 2 ही विकेट ले पाए हैं।

जयपुर में राजस्थान की टीम सर्विसेज के खिलाफ पहली पारी में 136 रन पर ढेर हो गई। जवाब में सर्विसेज ने 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 219 रन की हो गई है।

प्लेट ग्रुप:

दीमापुर में नागालैंड के खिलाफ सिक्किम ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए। मिलिंड कुमार ने 224 रन बनाए। दूसरी पारी में नागालैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं।

देहरादून में मणिपुर के पहली पारी के 137 रन के जवाब में उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 228 रन बनाए। मणिपुर ने अपनी दूसरी पारी में 143/1 का स्कोर बनाकर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

जोरहट में अरुणाचल प्रदेश के पहली पारी के 220 रनों के जवाब में मिजोरम ने अपनी पहली पारी में 142 रन बनाए। जवाब में अरुणचाल ने अपनी दूसरी पारी में 251/5 का स्कोर बना लिया है।

पुडुचेरी में मेघालय ने पुड्डचेरी के खिलाफ अपनी पहली पारी में 161/6 का स्कोर बना लिया है और वो अभी भी 228 रनों से पीछे हैं।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links