रणजी ट्रॉफी 2018-19, दूसरा राउंड: तीसरे दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 में दूसरे राउंड के तीसरे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। सिक्किम और उत्तराखंड ने जहां अपने मुकाबलों में जीत हासिल की तो उत्तर प्रदेश, बड़ौदा और दिल्ली की टीमें मजबूत स्थिति में हैं। ग्रुप बी में अभिनव मुकुंद ने तमिलनाडु के लिए शतक लगाया। वहीं ग्रुप बी में ही आंध्रा के लिए जलज सक्सेना ने 7 विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा और इरफान पठान ने अपनी-अपनी टीमों के लिए 3-3 विकेट लिए।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे राउंड के तीसरे दिन के खेल पर:

# एलीट ग्रुप ए:

वड़ोदरा में बड़ौदा ने महाराष्ट्र के खिलाफ 421 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में महाराष्ट्र को 268 रन पर समेटने के बाद बड़ौदा ने दूसरी पारी में 367/3 का स्कोर बना लिया है। दीपक हुडा ने 96 रन बनाए।

वलसाड में छत्तीसगढ़ ने गुजरात के खिलाफ अपनी पहली पारी में 366/7 का स्कोर बना लिया है और वो अभी भी गुजरात से 172 रन पीछे हैं। कप्तान हरप्रीत सिंह ने 110 रन बनाए और विशाल कुशवाह 117 रन बनाकर खेल रहे हैं।

राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ रेलवे ने 130 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में रेलवे ने 278/8 का स्कोर बना लिया है। रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए 3 विकेट चटकाए।

नागपुर में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए। इसके जवाब में विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 72/2 का स्कोर बना लिया है।

# एलीट ग्रुप बी

फिरोजशाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 44/1 का स्कोर बना लिया है। इशांत शर्मा को एकमात्र विकेट मिला है।

तिरुवनतंपुरम में आंध्रा के खिलाफ केरल जीत के करीब पहुंच गई है। पहली पारी में आंध्रा ने 254 और केरल ने 328 रन बनाए। दूसरी पारी में आंध्रा का स्कोर 102/8 है। जलज सक्सेना ने 7 विकेट चटकाए।

तिरूनेलवेली में हैदराबाद के पहली पारी के 565/8 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 163/2 का स्कोर बना लिया है। अभिनव मुकुंद 101 रन बनाकर खेल रहे हैं।

कोलकाता में मध्य प्रदेश ने बंगाल के पहली पारी के 510/9 के जवाब में अपनी पहली पारी में 254/5 का स्कोर बना लिया है। नमन ओझा ने 74 रन बनाए।

# एलीट ग्रुप सी:

अगरतला में त्रिपुरा ने असम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 68/4 का स्कोर बना लिया है और जीत के लिए उन्हें अभी भी 360 रनों की जरुरत है।

भुवनेश्वर में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा पर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में उत्तर प्रदेश ने 437 रन बनाए, जिसके जवाब में दूसरी पारी में ओडिशा का स्कोर 180/7 है और वो अभी भी 1 रन से पीछे हैं। अंकित राजपूत और शिवम मावी ने 3-3 विकेट लिए।

पोरवोरिम में गोवा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 468/9 का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 246/7 का स्कोर बना लिया है। इरफान पठान 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

जयपुर में राजस्थान ने सर्विसेज के खिलाफ दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 95 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी 262 रनों की जरुरत है।

प्लेट ग्रुप:

दीमापुर में सिक्किम ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया।

देहरादून में उत्तराखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से मात दी। मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में 185 रन बनाए, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 228 और दूसरी पारी में 99 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जोरहट में मिजोरम को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जीत के लिए 166 रन की जरूरत है। दूसरी पारी में उनका स्कोर 244/2 है। अखिल राजपूत ने 124 रन की पारी खेली।

पुड्डचेरी में मेघालय ने पुड्डचेरी के खिलाफ पहली पारी में 326 रन बनाए, जिसके जवाब में पुड्डुचेरी ने दूसरी पारी में 95/4 का स्कोर बनाकर 158 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links