रणजी ट्रॉफी 2018-19, छठा राउंड: पहले दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 में आज से छठे राउंड की शुरुआत हुई। पहले दिन मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने 178, विजय शंकर ने तमिलनाडु के लिए 71 रन बनाए। वहीं हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 और बड़ौदा के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिए फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल सके।

आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के खेल के राउंड-अप पर:

# एलीट ग्रुप ए:

सूरत में गुजरात की टीम कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 216 रन बनाकर आउट हो गई। पियूष चावला ने 34 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं।

नासिक में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट पर 269 रन बना लिए हैं। स्नेल पटेल ने 84 रनों की पारी खेली।

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर ने 178 और कप्तान सिद्धेश लाड ने 130 रनों की पारी खेली। बड़ौदा के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए।

दिल्ली में विदर्भ ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं। कप्तान फैज फजल ने 53 रनों की पारी खेली।

# एलीट ग्रुप बी:

नाडौन में आंध्रा की टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 173 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।

हैदराबाद में बंगाल और हैदराबाद के बीच पहले दिन सिर्फ 38 ओवरों का खेल हो पाया। पहले दिन बंगाल ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं।

तिरुवनंतपुरम में केरल ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट पर 291 रन बना लिए हैं। सचिन बेबी बिना खाता खोले आउट हो गए।

मोहाली में तमिलनाडु ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 213/9 का स्कोर बना लिया है। विजय शंकर ने 71 रनों की पारी खेली।

# एलीट ग्रुप सी:

रोहतक में जम्मू-कश्मीर की टीम हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 161 रन पर सिमट गई। इरफान पठान मात्र 18 रन ही बना सके। युजवेंद्र चहल ने हरियाणा के लिए 50 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में हरियाणा ने 2 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।

दिल्ली में असम ने सर्विसेज के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं।

अगरतला में त्रिपुरा ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं। प्रत्युष सिंह 98 रन बनाकर नाबाद हैं।

लखनऊ में झारखंड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली।

भुवनेश्वर में राजस्थान की टीम ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में 135 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान महिपाल लामरोर ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। जवाब में ओडिशा का स्कोर 78/4 है।

प्लेट ग्रुप:

देहरादून में नागालैंड की टीम उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 207 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में उत्तराखंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं।

शिलॉन्ग में मेघालय की टीम बिहार के खिलाफ पहली पारी में 125 रन पर सिमट गई। जवाब में बिहार ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं।

गोलपारा में पुड्डुचेरी की टीम अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में मात्र 136 रन पर सिमट गई। जवाब में अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 82 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में पुड्डचेरी का स्कोर 28/2 है।

जोरहट में सिक्किम ने मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links