रणजी ट्रॉफी में छठा राउंड भी समाप्त हो गया। चौथे दिन कई मुकाबले ड्रॉ रहा, कुछ टीमों को जीत भी मिली। युवराज सिंह की पंजाब को तमिलनाडू के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। सौराष्ट्र ने शानदार खेल दिखाया और मैच जीता। उनके खिलाड़ी आर जडेजा को मैच में 8 विकेट झटकने की वजह से मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। छठे राउंड के चौथे दिन का लेखा जोखा:
एलीट ग्रुप ए:
गुजरात और कर्नाटक के बीच मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया। दूसरी पारी में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 4 विकेट पर 107 रन बनाए। पहली पारी में गुजरात ने 216 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक ने 389 रन बनाए। दूसरी पारी में गुजरात ने 345 रन बनाए।
सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हरा दिया। अंतिम दिन 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 5 विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 398 रन बनाए थे। इसके बाद महाराष्ट्र की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुई महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 267 रन बनाए। सौराष्ट्र के धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने 7 विकेट झटके। उन्हें कुल 8 विकेट झटकने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
मुंबई और बड़ौदा के बीच मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। दूसरी पारी में मुंबई ने 7 विकेट पर 307 रन बनाए। पहली पारी में मुंबई के 465 रन के जवाब में बड़ौदा ने 436 रन बनाए थे।
विदर्भ ने रेलवे को 118 रन से हरा दिया। 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम दूसरी पारी में 124 रन बनाकर आउट हो गई।
एलीट ग्रुप बी:
पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते हुए तमिलनाडू ने 6 विकेट पर 383 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। पहली पारी में तमिलनाडू के 215 रनों के जवाब में पंजाब ने 479 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था।
हैदराबाद और बंगाल के बीच मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया। दूसरी पारी में बंगाल ने 1 विकेट खोकर 49 रन बनाए। पहली पारी में बंगाल के 336 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 312 रन बनाए।
हिमाचल प्रदेश और आंध्रा को एक पारी और 3 रन से हरा दिया। आंध्रा के 173 रनों के जवाब में पहली पारी में हिमाचल ने 460 रन बनाए। दूसरी पारी में आंध्रा की टीम 284 रन पर आउट हो गई।
केरल ने दिल्ली को एक पारी और 27 रनों से हरा दिया। केरल ने पहली पारी में 320 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम पहली पारी में 139 और फॉलोआन खेलने के बाद दूसरी पारी में 154 रन पर सिमट गई।
एलीट ग्रुप सी:
जम्मू-कश्मीर ने हरियाणा को 130 रनों से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर ने 161 और 205 रन बनाए। जवाब में हरियाणा की टीम 145 और 91 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान ने 5 विकेट चटकाए।
राजस्थान ने ओडिशा को 35 रन से हरा दिया। राजस्थान ने 135 और 148 का स्कोर बनाया, जवाब में ओडिशा ने 111 और 137 का स्कोर बनाया।
दूसरी पारी में असम से मिले 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। पहली पारी में असम ने 211 रन बनाए, जवाब में सेना ने 396 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। दूसरी पारी में असम ने 256 रन बनाए।
त्रिपुरा ने गोवा को 10 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में उन्हें 8 रन का लक्ष्य मिला जो बिना किसी नुकसान के हासिल हो गया। पहली पारी में गोवा ने 192 और त्रिपुरा ने 358 रन बनाए। दूसरी पारी में गोवा की टीम 173 रन बनाकर आउट हुई।
झारखंड और यूपी के बीच मैच ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में खेलते हुए यूपी ने 1 विकेट पर 174 रन बनाए। झारखण्ड ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 213 रन बनाकर घोषित की। पहली पारी में झारखण्ड ने 354 और यूपी ने 243 रन बनाए।
प्लेट ग्रुप:
सिक्किम ने मिजोरम को 105 रन से हरा दिया। दूसरी पारी में 341 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिजोरम की टीम 236 रन बनाकर आउट हो गई। पहले पारी में सिक्किम के 336 रनों के जवाब में मिजोरम की टीम ने 161 रन बनाए थे।
उत्तराखंड और नागालैंड के बीच मैच ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में खेलते हुए नागालैंड ने 7 विकेट पर 467 रन बनाए। पहली पारी में नागालैंड के 207 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने 557 रन बनाए।
Get Cricket News In Hindi Here