रणजी ट्रॉफी 2018-19 में छठे राउंड के दूसरे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। युवा बल्लेबाज शुबमन गिल पंजाब के लिए दोहरा शतक लगाने से महज 1 रन दूर हैं, तो वहीं शाहबाज नदीम ने झारखंड के लिए शतक जड़ा। इसके अलावा सुरेश रैना भी उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा और इरफान पठान ने जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
सूरत में गुजरात के पहली पारी के 216 रनों के जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 348 रन बना लिए हैं। श्रेयस गोपाल ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल और पियुष चावला ने 2-2 विकेट लिए।
नासिक में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 398 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र का स्कोर 86/3 है। केदार जाधव 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने श्रेयस अय्यर के ताबड़तोड़ 178 रनों की बदौलत बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 465 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में बड़ौदा का स्कोर 244/1 है।
दिल्ली में विदर्भ ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 331 रन बनाए। जवाब में रेलवे का स्कोर 170/2 है।
# एलीट ग्रुप बी:
नाडौन में आंध्रा के पहली पारी के 173 रनों के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 5 विकेट पर 320 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद में बंगाल ने पहली पारी में 336 रन बनाए। अभिमन्यु ईस्वरन ने 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में हैदराबाद का स्कोर 20/1 है।
तिरुवनंतपुरम में केरल के खिलाफ दिल्ली की टीम हार के करीब पहुंच गई है। केरल के पहली पारी के 320 रनों के जवाब में दिल्ली 139 रन पर सिमट गई। केरल ने इसके बाद उनसे फॉलोआन खेलने को कहा और दूसरी पारी में भी दिल्ली ने सिर्फ 41 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।
मोहाली में तमिलनाडु ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 215 रन बनाए। जवाब में पंजाब का स्कोर 308/2 है। शुबमन गिल 199 रन बनाकर नाबाद हैं और दोहरे शतक से मात्र 1 रन दूर हैं।
# एलीट ग्रुप सी:
रोहतक में हरियाणा को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जीत के लिए 173 रनों की जरुरत है और 6 विकेट शेष हैं। दूसरी पारी में हरियाणा का स्कोर 49/4 है। इरफान पठान जम्मू-कश्मीर के लिए अभी तक 4 विकेट चटका चुके हैं।
दिल्ली में असम के पहली पारी के 211 रनों के जवाब में सर्विसेज ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। कप्तान रजत पालीवाल 104 रन बनाकर नाबाद हैं।
अगरतला में त्रिपुरा के पहली पारी के 358 रनों के जवाब में गोवा ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं।
लखनऊ में झारखंड के पहली पारी के 354 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। सुरेश रैना 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भुवनेश्वर में ओडिशा को राजस्थान के खिलाफ जीत के लिए 167 रनों की और जरुरत है। दूसरी पारी में ओडिशा का स्कोर 6/2 है।
प्लेट ग्रुप:
देहरादून में नागालैंड के पहली पारी के 207 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने 4 विकेट पर 371 रन बना लिए हैं।
शिलॉन्ग में बिहार ने मेघालय को खेल के दूसरे दिन ही एक पारी और 71 रनों से हरा दिया। मेघालय की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 46 रन पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
गोलपारा में पुड्डुचेरी ने अरुणाचल प्रदेश को 334 रनों से हरा दिया। अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में मात्र 71 रन ही बना सकी।
जोरहट में सिक्किम ने मिजोरम के खिलाफ 246 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में सिक्किम का स्कोर 75/3 है।
Get Cricket News In Hindi Here