रणजी ट्रॉफी 2018-19 का तीसरा राउंड आज समाप्त हुआ। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, मेघालय और उत्तराखंड ने अपने-अपने मुकाबले जीते। तीसरे राउंड के बाद एलीट ग्रुप ए और बी में केरल 13 अंकों के साथ, ग्रुप सी में राजस्थान 18 अंकों के साथ और प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
आइये नज़र डालते हैं तीसरे राउंड के आखिरी दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
नादियाड में सौराष्ट्र (348 एवं 94-5) और गुजरात (324 एवं 329-4) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। जयदेव शाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-बेलागवी में कर्नाटक (400 एवं 170-5 घोषित)) और मुंबई (205 एवं 173-4) के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा, कर्नाटक को पहली पारी के आधार पर तीन और मुंबई को एक अंक मिला।
-रायपुर में रेलवे (330 एवं 70-1) और छत्तीसगढ़ (300 एवं 219-5 घोषित) के बीच मैच ड्रॉ रहा। रेलवे को 3 अंक मिले और महेश रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-नागपुर में विदर्भ (529 -6 घोषित) और बडौदा (337 एवं 216-0) के बीच मैच ड्रॉ रहा। विदर्भ को मैच से तीन अंक मिले और बडौ़दा को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
# एलीट ग्रुप बी:
हैदराबाद में हैदराबाद (460 एवं 156-1) और दिल्ली (339) के बीच मैच ड्रॉ रहा। हैदराबाद को तीन अंक मिले, तो दिल्ली को एक अंक मिला।
इंदौर में मध्य प्रदेश (315 एवं 67-1) और (293 एवं 265-9 घोषित) पंजाब के बीच मैच ड्रॉ रहा। मध्य प्रदेश को तीन अंक और पंजाब को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
ओंगोल में तमिलनाडु (254) और आंध्रा (216 एवं 8-0)के बीच मैच ड्रॉ रहा। तमिलनाडु को मैच से तीन अंक मिले और आंध्रा को एक से संतोष करना पड़ा।
एलीट ग्रुप सी:
-रांची में राजस्थान ने झारखंड को 92 रनों से हराया। दूसरी पारी में 328 रनों की पीछा करते हुए झारखंड 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अशोख मनेरिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 8 विकेट से हराया। दूसरी पारी में 41 रनों का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम ने 43-2 का स्कोर बनाया। अहमद सैंडी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-रोहतक में हरियाणा ने गोवा को 143 रनों से हराया। दूसरी पारी में 144 रनों का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 141 रनों पर सिमट गई। प्रमोद चंडीला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-दिल्ली में उत्तर प्रदेश (535-9 घोषित) और सेना (260 एवं 225-2) के बीच हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने के कारण यूपी को 3 अंक मिले और सेना को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
प्लेट ग्रुप
-शिलॉन्ग में मेघालय ने नागालैंड को 6 विकेट से हराया। दूसरी पारी में 89 रनों का पीछा करते हुए मेघालय ने 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर इस मैच को जीता। योगेश नागर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-भुवनेश्वर में उत्तराखंड ने सिक्किम को एक पारी और 178 रनों से हराया। फॉलोऑऩ खेलते हुए सिक्किम दूसरी पारी में 140 रनों पर ऑलआउट हो गए। सौरभ रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-पुड्डचेरी में बिहार और पुड्डुचेरी के बीच मुकाबला रद्ध हो गया।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें