रणजी ट्रॉफी 2018-19, तीसरा राउंड: दूसरे दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का तीसरा राउंड का दूसरा दिन था। जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान ने शानदार पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए। उत्तर प्रदेश के लिए सुरेश रैना फ्लॉप रहे। इसके अलावा उत्तराखंड के लिए रजत भाटिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:

# एलीट ग्रुप ए:

नागपुर में दूसरे दिन विदर्भ ने अपनी पारी 529-6 के नुकसान पर अपनी पारी घोषित की। बड़ौ़दा ने इसके जवाब में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए।

रायपुर में दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की पहली पारी 300 रनों पर सिमटी। दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए।

नादियाड में गुजरात ने अपनी पहली पारी में 324 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र ने 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। हार्विक देसाई 79 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बेलागवी में दूसरे दिन कर्नाटक की पहली पारी 400 रनों पर सिमटी। दिन का खेल समाप्त होने से पहले मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। जे बिस्टा 69 रन बनाकर नाबाद हैं।

# एलीट ग्रुप बी:

इंदौर में दूसरे दिन पंजाब अपनी पहली पारी में सिर्फ 293 रन ही बना पाए। मध्य प्रदेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। कप्तान नमन ओझा अभी भी 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

हैदराबाद में दूसरे दिन हैदराबाद पहली पारी में 460 रन बनाकर ऑलआउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने 21 रन बनाए।

कोलकाता में बंगाल के 147 रनों के जवाब में केरल की टीम अपनी पहली पारी में 291 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दूसरी पारी में बंगाल ने एक विकेट के नुकसान पर 5 रन बनाए। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए।

ओंगोले में दूसरे दिन आंध्रा ने पहली पारी में सिर्फ 216 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक तमिलनाडु ने 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए।

# एलीट ग्रुप सी:

दिल्ली में दूसरे दिन सेना पहली पारी में 260 रन बनाकर आउट हुए। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने 265-5 रन बनाए। सुरेश रैना फ्लॉप हुए और वो सिर्फ 41 रन बना पाए।

श्रीनगर में दूसरे दिन त्रिपुरा के 124 रनों के जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 442 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक त्रिपुरा ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए। इरफान पठान ने 85 रनों की शानदार पारी खेली।

गुवाहाटी में असम के 121 रनों के जवाब में ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 240 रन बनाए। दूसरी पारी में असम ने 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए।

रोहतक में हरियाणा की पहली पारी 276 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा की टीम भी 177 रनों पर सिमट गई।

रांची में दूसरे दिन राजस्थान के 100 रनों के जवाब में झारखंड की पहली पारी सिर्फ 152 रनों पर सिमट गई। दूसरे पारी में राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप:

पुड्डचेरी में बिहार और पुड्डुचेरी के बीच दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।

भुवनेश्वर में दूसरे दिन उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी 582-9 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में सिक्किम में दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। रजत भाटिया ने शानदार शतक लगाया और फिर दो विकेट भी लिए।

जोरहट में दूसरे दिन मिजोरम के 219 रनों के जवाब में मणिपुर ने पहली पारी में 319 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक मिजोरम ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बनाए।

शिलॉन्ग में मेघालय ने अपनी पहली पारी में 389 रन बनाए। इसके जवाब में नागालैंड की पहली पारी 106 रनों पर सिमट गई और फॉलो ऑऩ खेलते हुए नागालैंड ने बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links