रणजी ट्रॉफी 2018-19, तीसरा राउंड: तीसरे दिन के सभी मुकाबलों का राउंड अप 

Enter caption

रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक केरल, मणिपुर, ओडिसा ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। यूपी और अन्य कुछ टीमें पारी से जीतने की कोशिश में है। ख़ास बात यह भी रही की पांडिचेरी और बिहार के बीच मुकाबला तीसरे दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया।

तीसरे दिन सभी मैचों का हाल कुछ इस तरह रहा:

एलीट ग्रुप ए:

रेलवे के सामने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ने 1 रन पर 2 विकेट गंवाए। पहली पारी में उन्होंने 300 रन बनाए थे, जवाब में रेलवे ने भी 330 रन बनाए। रेलवे की टीम के पास अभी भी 29 रनों की बढ़त है।

सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरी पारी में गुजरात ने 1 विकेट पर 187 रन बनाए, प्रियांक पांचाल ने नाबाद 124 रन बनाए। गुजरात के पास अभी 163 रनों की बढत है। सौराष्ट्र ने गुजरात की पहली पारी में बनाए 324 रन के जवाब में 348 रन बनाए।

कर्नाटक ने मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बनाए। उनकी कुल बढ़त अब 276 रन की हो गई है। पहली पारी में कर्नाटक के 400 रनों के जवाब में मुंबई की टीम 205 रन बनाकर आउट हो गई थी।

विदर्भ के पहली पारी में बनाए गए 6 विकेट पर 529 रन के जवाब में बड़ौदा ने अब तक 7 विकेट पर 288 रन बनाए हैं तथा 241 रन से पीछे हैं। आदित्य वाघमोडे और दीपक हुडा ने शतक जड़े।

एलीट ग्रुप बी:

पहली पारी में हैदराबाद के 460 रनों के जवाब में दिल्ली ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए और अभी वे 215 रनों से पीछे हैं। हितेन दलाल ने 93 और नितीश राणा ने 82 रन बनाए।

मध्य प्रदेश के सामने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 127 रन बनाकर पंजाब ने 105 रन की बढत प्राप्त की है। अभिषेक शर्मा ने 78 रन बनाए। एमपी ने पहली पारी में 315 रन बनाए थे। इससे पहले पंजाब ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे।

आंध्रा के पहली पारी में बनाए गए 216 रनों के जवाब में तमिलनाडू ने 3 विकेट पर 122 रन बनाए। वे अभी पहली पारी के आधार पर 94 रन पीछे हैं।

केरल ने बंगाल को 9 विकेट से हरा दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 44 रन बनाकर मुकाबला जीता। पहली पारी में बंगाल के 147 रन के जवाब में केरल ने 291 रन बनाए। दूसरी पारी में बंगाल की टीम 184 रन बनाकर आउट हो गई।

एलीट ग्रुप सी:

राजस्थान से मिले 328 रनों के लक्ष्य के जवाब में झारखंड ने रांची में दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए और अभी उन्हें जीत के लिए 304 रन और चाहिए। राजस्थान ने दूसरी पारी में 379 रन बनाए। अशोक मेनारिया ने शतक लगाया।

हरियाणा से मिले 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 30 रन बनाए। उन्हें अभी 255 रन और बनाने हैं। हरियाणा ने दूसरी पारी में 185 रन बनाए। प्रमोद चण्डिला ने नाबाद 122 रन बनाए।

जम्मू कश्मीर के पहली पारी में बनाए गए 442 रन के जवाब में त्रिपुरा ने पहली पारी में 4 विकेट पर 233 रन बनाए हैं। अभी वे जम्मू कश्मीर से 85 रन दूर हैं।

उत्तर प्रदेश के पहली पारी में बनाए 535/9 के स्कोर के जवाब में सेना ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 35 रन बनाए। पारी से हार बचाने के लिए उन्हें अभी 240 रन चाहिए। यूपी के लिए रिंकू सिंह ने नाबाद 163 रन बनाए

ओडिसा ने असम को 9 विकेट से हरा दिया। असम की पहली पारी में बनाए 121 रनों के जवाब में ओडिसा ने 240 रन बनाए। दूसरी पारी में असम की टीम 132 रन पर आउट हुई और ओडिसा ने 1 विकेट पर 16 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

प्लेट ग्रुप:

उत्तराखंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए सिक्किम ने 2 विकेट पर 27 रन बनाए। उन्हें अभी हार बचाने के लिए 291 रन चाहिए। पहली पारी में उत्तराखंड ने 582 रन बनाए। जवाब में सिक्किम ने 264 रन बनाए।

पांडिचेरी और बिहार के बीच मुकाबले में तीसरे दिन भी बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ।

मेघालय के सामने फॉलोऑन खेलते हुए नागालैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 332 रन बनाए। उनकी बढ़त 49 रन की है। पहली पारी में मेघालय के 389 रन के जवाब में नागालैंड की टीम 106 रन पर सिमट गई थी।

मणिपुर ने मिजोरम को 8 विकेट से हराया। पहली पारी में मिजोरम ने 219 रन बनाए। जवाब में जवाब में मणिपुर ने 319 रन बनाए। इसके बाद मिजोरम की दूसरी पारी 116 रन पर सिमट गई। मणिपुर ने 2 विकेट पर 19 रन बनाकर मैच जीत लिया।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications