रणजी ट्रॉफी 2018-19 के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सुरेश रैना की जगह अक्षदीप नाथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सुरेश रैना का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में काफी निराशाजनक रहा था, उन्होंने 5 मैचों के 9 पारियों में 11.67 की औसत से सिर्फ 105 रन ही बनाए थे।
इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में भी रैना बुरी तरह फ्लॉप रहे। विजय हज़ारे ट्रॉफी में रैना ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए, लेकिन 6 मैचों में सिर्फ 208 रन ही बना पाए। साथ ही देवधर ट्रॉफी में भारत सी की तरफ से खेलते हुए रैना तीन मैचों में सिर्फ चार रन ही बना पाए।
यूपी का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में पिछले कुछ सालों में इतना अच्छा नहीं रहा है और इस साल नाथ की कप्तानी में टीम प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगी। इसके अलावा यूपी को इस सीजन में सुरेश रैना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी और रैना खुद भी इस साल घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के सत्र में उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप सी में मौजूद है। उनका पहला मैच 1-4 नवंबर तक गोवा के खिलाफ होगा। दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना 12-16 तक ओडिशा से होगा। उत्तर प्रदेश का तीसरा मुकाबला 20-23 नवंबर तक सेना के खिलाफ, चौथा मुकाबला 28 नवंबर-1 दिसंबर तक राजस्थान के खिलाफ, पांचवां मुकाबला 6-9 दिसंबर तक जम्मू और कश्मीर के खिलाफ, छठा मुकाबला 14-17 दिसंबर तक झारखंड के खिलाफ, सातवां मुकाबला 22-25 दिसंबर तक त्रिपुरा के खिलाफ, आठवां मुकाबला 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हरियाणा के ख़िलाफ और नौवां मुकाबला 7-10 जनवरी तक असम के खिलाफ होगा।
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के लिए उत्तर प्रदेश की टीम:
अक्षदीप नाथ (कप्तान), सुरेश रैना, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, उमंग शर्मा, ध्रुव प्रताप सिंह, उपेंद्र यादव, ज़ीशान अंसारी, अलमस शौकत, मोहम्मद सैफ, अंकित राजपूत, सौरभ कुमार, शिवम मावी, रिंकू सिंह एवं यश दयाल।