रणजी ट्रॉफी 2019-20, छठा राउंड: आखिरी दिन के खेल का राउंड अप

सरफराज खान ने तिहरा शतक जड़ा
सरफराज खान ने तिहरा शतक जड़ा

रणजी ट्रॉफी 2019-20 का छठा राउंड आज समाप्त हुआ। इस राउंड के आखिरी दिन कई टीमों ने जीत हासिल की तो कई मैच ड्रॉ रहे। सरफराज खान ने मुंबई के लिए बेहतरीन तिहरा शतक लगाया तो वहीं दिल्ली के लिए नीतीश राणा ने जबरदस्त शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

आइए नजर डालते हैं आखिरी दिन के खेल के राउंड अप पर:

ग्रुप ए

दिल्ली vs विदर्भ

दिल्ली ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया। विदर्भ ने 179 और 330/3 का स्कोर बनाया। दिल्ली ने 163 और 348/4 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। नीतीश राणा ने दूसरी पारी में नाबाद 105 रन बनाए।

गुजरात vs पंजाब

गुजरात ने पंजाब को 110 रनों से मात दी। गुजरात ने 181 और 167 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 229 और 109 रन ही बना सकी।

ग्रुप बी

हिमाचल प्रदेश vs बड़ौदा

हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा के बीच ये मैच ड्रॉ रहा। हिमाचल ने पहली पारी में 496 रन बनाए। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 150 रन बनाए।

मध्य प्रदेश vs सौराष्ट्र

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 344 और दूसरी पारी में 256/9 का स्कोर बनाया। मध्य प्रदेश ने 280 और 223/9 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। जयदेव उनादकट ने 6 विकेट लिए।

मुंबई vs उत्तर प्रदेश

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ड्रॉ रहा। यूपी ने पहली पारी में 8 विकेट पर 625 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में एक समय मुंबई 128 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन सरफराज खान ने 301 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 688/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

ग्रुप सी

असम vs महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ने इस मुकाबले को 218 रनों से जीता। महाराष्ट्र ने पहली पारी में 175 और दूसरी पारी में 365/9 का स्कोर बनाया। जवाब में असम 244 और दूसरी पारी में 78 रन ही बना सकी।

झारखंड vs उत्तराखंड

झारखंड ने उत्तराखंड को 6 विकेट से मात दी। उत्तराखंड ने 227 और 273 रन बनाए। झारखंड ने 298 और 203/4 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

प्लेट ग्रुप

नागालैंड vs बिहार

दोनों टीमों के बीच ये मैच ड्रॉ रहा। नागालैंड ने 166 और 444/4 का स्कोर बनाया। बिहार ने 7 विकेट पर 509 रन बनाए।

गोवा vs चंडीगढ़

ये मुकाबला भी ड्रॉ रहा। गोवा ने पहली पारी में 251 और दूसरी पारी में 253/6 का स्कोर बनाया। चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी 580/7 पर घोषित की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता