रणजी ट्रॉफी 2019-20, सातवां राउंड: चौथे दिन के खेल का राउंड अप

En कटक स्टेडियम
कटक स्टेडियम

रणजी ट्रॉफी का सातवां राउंड गुरुवार को समाप्त हुआ। कई मैचों में बारिश का खलल रहा तथा कुछ मैचों के नतीजे आए। गुजरात सेना, कर्नाटक ने अपने मैच जीते। असम को ओडिसा ने एक पारी और तीन रन के अंतर से मैच हराया। कई टीमों के मैच ड्रॉ भी रहे। तीन मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गए थे।

ग्रुप ए

दिल्ली vs बंगाल

दिल्ली ने दूसरी पारी में सैट विकेट पर 242 रन बनाए। बारिश के बाद बाकी का खेल नहीं हुआ और मैच ड्रॉ रहा।

विदर्भ vs गुजरात

गुजरात ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट खोकर 181 रन बनाए और मैच जीत लिया।

ग्रुप बी

मुंबई vs हिमाचल प्रदेश

इस मैच में अंतिम दिन भी बारिश के कारण कोई खेल नहीं हुआ। मुंबई ने पहले दिन पांच विकेट पर 372 रन बनाए थे, यहीं पर बारिश ने बार-बार खलल डाला, सरफराज खान ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा। मैच ड्रॉ समाप्त हुआ।

रेलवे vs कर्नाटक

कर्नाटक ने रेलवे से मिले 51 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

ग्रुप सी

सेना vs झारखंड

मुकाबले को सेना ने 118 रन से जीत लिया। 386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखण्ड की टीम दूसरी पारी में 267 रन बनाकर आउट हो गई।

उत्तराखंड vs हरियाणा

यह मैच ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में उत्तराखंड ने तीन विकेट पर 109 रन बनाए।

त्रिपुरा vs महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। 204 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ओडिसा vs असम

इस मैच में ओडिसा ने एक पारी और तीन रन से जीत दर्ज की। असम की टीम फॉलोऑन खेलते हुए 195 रन पर सिमट गई।

छत्तीसगढ़ vs जम्मू-कश्मीर

मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने चार विकेट पर 270 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने 168 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप

गोवा vs अरुणाचल प्रदेश

गोवा की टीम ने एक पारी और 336 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। फॉलोऑन खेलते हुए अरुणाचल की टीम 170 रन पर आउट हो गई।

बिहार vs मेघालय

यह मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। मेघालय ने दूसरी पारी में 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 138 रन बनाए।

चंडीगढ़ vs पांडिचेरी

इस मैच में दूसरी पारी में चंडीगढ़ ने तीन विकेट पर 102 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा।

नागालैंड vs मिजोरम

बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हुआ और ड्रॉ समाप्त हुआ।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma