रणजी ट्रॉफी 2019-20, सातवां राउंड: तीसरे दिन के खेल का राउंड अप

 होल्कर स्टेडियम, इंदौर
होल्कर स्टेडियम, इंदौर

रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के तीसरे दिन कुछ मैचों में बारिश का खलल रहा। कई मैचों के नतीजे भी आए। सिक्किम ने 232 रनों से मणिपुर को हराया। असम ने ओडिसा के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की। उत्तराखंड और हरियाणा मैच में गेंदबाजों का कमाल रहा तो राजस्थान की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले महिपाल लोमरोड़ ने शानदार 71 रन बनाए। युसूफ पठान की टीम बड़ौदा को हार का सामना करना पड़ा।

ग्रुप ए

आंध्रा vs केरल

इस मैच में आंध्रा ने केरल को सात विकेट से हरा दिया। केरल से मिले 43 रन के मामूली लक्ष्य को आंध्रा ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली vs बंगाल

पहली पारी में दिल्ली ने सात विकेट पर 217 रन बनाए हैं। वे बंगाल से अभी 101 रन पीछे हैं।

विदर्भ vs गुजरात

दूसरी पारी में विदर्भ ने 247 रन बनाए। गुजरात ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 74 रन बनाए हैं।

हैदराबाद vs राजस्थान

राजस्थान ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने एक विकेट खोकर जीत दर्ज की। महेंदर सिंह ने शतक और महिपाल लोमरोड़ ने अर्धशतक जड़ा।

ग्रुप बी

बड़ौदा vs सौराष्ट्र

इस मैच में सौराष्ट्र ने चार विकेट से जीत दर्ज की। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने छह विकेट खोकर जीत हासिल की।

मुंबई vs हिमाचल

तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 372 रन है।

रेलवे vs कर्नाटक

इस मैच में कर्नाटक ने पहली पारी में 9 विकेट पर 199 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर उन्हें 17 रन की बढ़त मिली है।

उत्तर प्रदेश vs मध्य प्रदेश

इस मुकाबले में यूपी ने एमपी को सात विकेट से हरा दिया। मध्य प्रदेश से मिले 175 रन का लक्ष्य यूपी ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ग्रुप सी

छत्तीसगढ़ vs जम्मू-कश्मीर

इस मैच में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में चार विकेट पर 270 रन बनाए हैं। हरप्रीत सिंह ने शतक जड़ा।

ओडिसा vs असम

पहली पारी में 238 रन पर आउट होकर फॉलोऑन खेलते हुए असम ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 102 रन बनाए हैं।

महाराष्ट्र vs त्रिपुरा

इस मैच में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने 2 विकेट पर 103 रन बनाए हैं। उन्हें जीत के लिए अभी 101 रन और चाहिए।

उत्तराखंड vs हरियाणा

पहले बल्लेबाजी करते हुए उतराखंड की टीम पहली पारी में 109 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में हरियाणा ने 50 रन पर पांच विकेट गंवाए हैं।

सेना vs झारखण्ड

झारखण्ड ने 386 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 49 रन बनाए हैं।

प्लेट ग्रुप

सिक्किम vs मणिपुर

इस मैच में सिक्किम ने 232 रन की बड़ी जीत दर्ज की। 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 112 रन पर सिमट गई। प्लाजोर तमांग ने छह विकेट झटके।

नागालैंड vs मिजोरम

मिजोरम ने पहली पारी में तीन विकेट पर 318 रन बनाकर 75 रन की बढ़त प्राप्त की। तरुवर कोहली और केबी पवन ने शतक जड़े।

गोवा vs अरुणाचल प्रदेश

इस मैच में अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 336 रन से हार मिली। फॉलोऑन खेलते हुए अरुणाचल की टीम 170 रन बनाकर आउट हुई। गोवा के लिए दूसरी पारी में अमित वर्मा ने छह विकेट चटकाए।

बिहार vs मेघालय

दूसरी पारी में बिहार ने चार विकेट पर 359 रन बनाए हैं। यशस्वी रिशव ने 150 रन बनाए। बिहार के पास कुल 388 रन की बढ़त है।

चंडीगढ़ vs पांडिचेरी

इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पांडिचेरी ने चार विकेट पर 37 रन बनाए हैं। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 134 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications