रणजी ट्रॉफी के आठवें राउंड के तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। तीसरे दिन भी कई टीमों ने जीत हासिल की। वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त शतक लगाया। जबकि बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या और नागालैंड के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने बेहतरीन पारियां खेली लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
तीसरे दिन के खेल का संक्षिप्त हाल इस प्रकार है:
ग्रुप ए
दिल्ली vs गुजरात
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 293 रन बनाए। रूष कलारिया ने 5 विकेट लिए। जवाब में गुजरात ने 335 रन बनाए। दूसरी पारी में दिल्ली ने 4 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं और 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
राजस्थान vs बंगाल
पहली पारी में राजस्थान ने 241 रन बनाए। जवाब में बंगाल सिर्फ 123 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में राजस्थान ने 201 रन बनाए और जीत के लिए 320 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बंगाल ने 4 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं।
विदर्भ vs केरल
तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका। पहली पारी में विदर्भ ने 326 रन बनाए। जवाब में केरल ने 3 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं।
ग्रुप बी
मुंबई vs सौराष्ट्र
पहले खेलते हुए मुंबई ने 262 रन बनाए, जवाब में सौराष्ट्र ने 335 रन बनाए। दूसरी पारी में मुंबई ने 3 विकेट पर 285 रन बनाकर 212 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 130 गेंद पर 134 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
बड़ौदा vs तमिलनाडु
तमिलनाडु ने बड़ौदा को एक पारी और 57 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम 174 रन पर सिमट गई। जवाब में तमिलनाडु ने 7 विकेट पर 490 रन बनाकर पारी घोषित की। अभिनव मुकुंद ने 206 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दूसरी पारी में बड़ौदा 259 रन ही बना पाई। क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए।
कर्नाटक vs मध्य प्रदेश
इस मैच में कर्नाटक ने पहली पारी में 426 रन बनाए। रविकुमार समर्थ ने शतक जड़ा। इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने 82 और श्रेयस गोपाल ने 50 रनों की पारी खेली। जवाब में एमपी ने 4 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं।
हिमाचल प्रदेश vs रेलवे
पहली पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम 283 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में रेलवे ने 7 विकेट पर 545 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अरिंदम घोष 204 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में हिमाचल का स्कोर 24/0 है।
ग्रुप सी
झारखंड vs छत्तीसगढ़
पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने 559 रन बनाए। कप्तान हरप्रीत सिंह ने जबरदस्त दोहरा शतक लगाते हुए 221 रनों की पारी खेली। जवाब में झारखंड 242 रन पर सिमट गई। फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में झारखंड का स्कोर 51/0 है।
ओडिशा vs महाराष्ट्र
पहली पारी में ओडिशा ने 293 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 5 विकेट पर 543 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 129 रन बनाए और कप्तान अंकित बावने 204 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा नौशाद शेख ने भी शतक जड़ा। दूसरी पारी में ओडिशा का स्कोर 24/0 है।
जम्मू-कश्मीर vs त्रिपुरा
इस मैच में जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 329 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जम्मू और कश्मीर ने 329 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा 187 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 9 विकेट पर 306 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा दूसरी पारी में 119 रन पर सिमट गई। कप्तान परवेज रसूल ने दोनों पारियों को मिलाकर 12 विकेट चटकाए।
प्लेट ग्रुप
गोवा vs नागालैंड
गोवा ने नागालैंड को 229 रन से हरा दिया। पहली पारी में गोवा ने 318 रन बनाए, जवाब में नागालैंड 176 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में गोवा ने 4 विकेट पर 222 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और जवाब में नागालैंड की टीम मात्र 134 रन पर सिमट गई। स्टुअर्ट बिन्नी ने 58 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
मेघालय vs सिक्किम
मेघालय ने इस मुकाबले में 66 रनों से जीत हासिल की। मेघालय की टीम ने पहली पारी में 174 रन बनाए। जवाब में सिक्किम ने 128 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में मेघालय 155 रनों पर सिमट गई। वहीं सिक्किम की टीम भी दूसरी पारी में 135 रन पर सिमट गई।अभय नेगी ने कुल मिलाकर 11 विकेट लिए।
मिजोरम vs चंडीगढ़
चंडीगढ़ ने मिजोरम को एक पारी और 356 रन से हराया। पहली पारी में मिजोरम की टीम 109 रन पर सिमटी। जवाब में पंजाब ने 5 विकेट पर 587 रन बनाकर पारी घोषित की। टीम की तरफ से एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक और दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। दूसरी पारी में मिजोरम सिर्फ 122 रन पर आउट हो गई।
अरुणाचल प्रदेश vs बिहार
पहली पारी में अरुणाचल ने 351 रन बनाए। राहुल दलाल ने 190 रनों की पारी खेली। जवाब में बिहार ने 291 रन बनाए। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश का स्कोर 162/8 है है और उनकी कुल बढ़त 222 रनों की हो गई है।