रणजी ट्रॉफी में आठवें राउंड का अंतिम दिन ख़ास नहीं रहा। कुछ मैच बारिश की भेंट चढ़ गए और कई मैचों में नतीजे नहीं आए। अंतिम दिन ग्रुप ए के सभी मैच ड्रॉ हो गए। महाराष्ट्र ने दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा कई मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो जाने की वजह से अंतिम दिन फीका ही रहा।
अंतिम दिन मैचों का हाल इस प्रकार रहा:
ग्रुप ए
राजस्थान vs बंगाल
बंगाल ने राजस्थान को दो विकेट से हराया। 320 रन का लक्ष्य उन्होंने हासिल किया। तीन बल्लेबाज बंगाल के लिए अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।
विदर्भ vs केरल
मैच में पहली पारी में खेलते हुए केरल ने तीन विकेट पर 191 रन बनाए। चौथे दिन भी बारिश हुई, मैच ड्रॉ समाप्त हुआ।
दिल्ली vs गुजरात
इस मैच में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 2 विकेट पर 128 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा।
ग्रुप बी
मुंबई vs सौराष्ट्र
दूसरी पारी में 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 158 रन बनाए। मैच का नतीजा नहीं निकला और यह ड्रॉ रहा।
कर्नाटक vs मध्य प्रदेश
मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। दूसरी पारी में खेलते हुए कर्नाटक ने एक विकेट पर 62 रन बनाए। एमपी की पहली पारी 431 रन पर सिमटी। आदित्य श्रीवास्तव ने 192 रन बनाए।
हिमाचल प्रदेश vs रेलवे
इस मैच में हिमाचल ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 165 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा।
ग्रुप सी
महाराष्ट्र vs ओडिसा
इस मैच में महाराष्ट्र ने ओडिसा को दस विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त दी। ओडिसा ने दूसरी पारी में 289 रन बनाकर महाराष्ट्र को चालीस रन का लक्ष्य दिया, इसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया।
छत्तीसगढ़ vs झारखण्ड
दूसरी पारी में झारखण्ड का स्कोर बिना विकेट खोए 51 रन था, बारिश के कारण चौथे दिन का खेल नहीं हुआ और मैच ड्रॉ हो गया।
प्लेट ग्रुप
अरुणाचल प्रदेश vs बिहार
इस मैच में बिहार ने छह विकेट से जीत हासिल की। अरुणाचल से मिले 224 रन के लक्ष्य को उन्होंने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।