रणजी ट्रॉफी 2019-20, आठवां राउंड: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप

हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया (Photo-BCCI)
हर्षल पटेल ने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया (Photo-BCCI)

रणजी ट्रॉफी के आठवें राउंड के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। दूसरे दिन 3 टीमों ने जीत हासिल की, वहीं अभिनव मुकुंद ने तमिलनाडु के लिए दोहरा शतक जड़ा। इसके अलावा हर्षल पटेल ने हरियाणा, कृष्णप्पा गौतम ने कर्नाटक और परवेज रसूल ने जम्मू-कश्मीर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन के खेल का संक्षिप्त हाल इस प्रकार है:

ग्रुप ए

दिल्ली vs गुजरात

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 293 रन बनाए। रूष कलारिया ने 5 विकेट लिए। जवाब में गुजरात ने 4 विकेट पर 269 रन बना लिए हैं।

आंध्रा vs पंजाब

पंजाब ने दूसरे दिन ही आंध्रा को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले खेलते हुए आंध्रा ने 97 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 108 रन बनाए। दूसरी पारी में आंध्रा ने 134 रन बनाए और उसके बाद पंजाब ने 129/6 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।

राजस्थान vs बंगाल

पहली पारी में राजस्थान ने 241 रन बनाए। जवाब में बंगाल सिर्फ 123 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में राजस्थान ने 156/8 का स्कोर बनाकर 274 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

विदर्भ vs केरल

पहली पारी में विदर्भ ने 326 रन बनाए। जवाब में केरल ने 3 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं।

ग्रुप बी

मुंबई vs सौराष्ट्र

पहले खेलते हुए मुंबई ने 262 रन बनाए। सरफराज खान ने 78 रनों की पारी खेली। जवाब में सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 257 रन बना लिए हैं।

बड़ौदा vs तमिलनाडु

पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम 174 रन पर सिमट गई। युसूफ पठान और क्रुणाल पांड्या फ्लॉप रहे। जवाब में तमिलनाडु ने 7 विकेट पर 490 रन बनाकर पारी घोषित की। अभिनव मुकुंद ने 206 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दूसरी पारी में बड़ौदा का स्कोर 10/0 है।

कर्नाटक vs मध्य प्रदेश

इस मैच में कर्नाटक ने पहली पारी में 426 रन बनाए। रविकुमार समर्थ ने शतक जड़ा। इसके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने 82 और श्रेयस गोपाल ने 50 रनों की पारी खेली। जवाब में एमपी का स्कोर 60/2 है।

हिमाचल प्रदेश vs रेलवे

पहली पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम 283 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में रेलवे ने 5 विकेट पर 291 रन बना लिए हैं।

ग्रुप सी

असम vs हरियाणा

हरियाणा ने असम को 7 विकेट से हराया। असम ने 97 और 197 रन बनाए। हरियाणा ने 198 और 100/3 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हर्षल पटेल ने 8 विकेट चटकाए।

झारखंड vs छत्तीसगढ़

पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने 559 रन बनाए। कप्तान हरप्रीत सिंह ने जबरदस्त दोहरा शतक लगाते हुए 221 रनों की पारी खेली। जवाब में झारखंड ने 36 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

ओडिशा vs महाराष्ट्र

पहली पारी में ओडिशा ने 293 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 2 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 110 रन बनाकर नाबाद हैं।

जम्मू-कश्मीर vs त्रिपुरा

इस मैच में पहले खेलते हुए जम्मू और कश्मीर ने 329 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा 187 रन पर ढेर हो गई। कप्तान परवेज रसूल ने 7 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 1 विकेट पर 49 रन बनाकर 191 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

उत्तराखंड vs सर्विसेज

इस मुकाबले में सर्विसेज ने उत्तराखंड को 10 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए उत्तराखंड 83 रन पर सिमट गई। जवाब में सेना ने 173 रन बनाए। दूसरी पारी में उत्तराखंड ने 137 रन बनाए और इसके बाद सर्विसेज ने बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाकर मैच जीत लिया।

प्लेट ग्रुप

गोवा vs नागालैंड

पहली पारी में गोवा ने 318 रन बनाए। जवाब में नागालैंड ने 9 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं।

मेघालय vs सिक्किम

इस मैच में मेघालय ने पहली पारी में 174 रन बनाए। जवाब में सिक्किम ने 128 रन पर आउट हो गई। अभय नेगी ने 7 विकेट लिए। दूसरी पारी में मेघालय 155 रनों पर सिमट गई। वहीं सिक्किम की टीम ने दूसरी पारी में भी 66 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं और उन्हें जीत के लिए अभी भी 136 रनों की जरुरत है। अभय नेगी दूसरी पारी में भी 10 विकेट चटका चुके हैं।

पुद्दुचेरी vs मणिपुर

पुद्दुचेरी ने मणिपुर को एक पारी और 241 रन से हरा दिया। पुद्दुचेरी ने पहली पारी में 490 रन बनाए। फबीद अहमद ने 233 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जवाब में मणिपुर पहली पारी में 138 और दूसरी पारी में 111 रन पर सिमट गई।

मिजोरम vs चंडीगढ़

पहली पारी में मिजोरम की टीम 109 रन पर सिमटी। जवाब में पंजाब ने 5 विकेट पर 587 रन बनाकर पारी घोषित की। टीम की तरफ से एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक और दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। दूसरी पारी में मिजोरम का स्कोर 48/3 है।

अरुणाचल प्रदेश vs बिहार

पहली पारी में अरुणाचल ने 351 रन बनाए। राहुल दलाल ने 190 रनों की पारी खेली। जवाब में बिहार ने 9 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications