रणजी ट्रॉफी 2019-20, 9वां राउंड: तीसरे दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी के नौवें राउंड के तीसरे दिन कुछ मैचों के नतीजे आए। कई टीमों के बीच मुकाबला जारी है। कर्नाटक ने करुण नायर की बेहतरीन 71 रन की पारी के कारण जीत दर्ज की। बंगाल ने भी जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। राजस्थान की टीम दिल्ली के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए संघर्ष कर रही है।

सभी मैचों का संक्षिप्त हाल इस प्रकार है:

ग्रुप ए

आंध्रा vs गुजरात

दूसरी पारी में खेलते हुए आंध्रा ने सात विकेट पर 216 रन बनाए हैं। वे अभी गुजरात से 13 रन पीछे हैं। पहली पारी में गुजरात ने 406 रन बनाए।

बंगाल vs पंजाब

इस मैच में बंगाल ने 48 रन से जीत दर्ज की। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 141 रन पर सिमट गई। शाहबाज अहमद ने दूसरी पारी में बंगाल के लिए सात विकेट झटके।

दिल्ली vs राजस्थान

पहली पारी में 299 रन पर आउट होकर राजस्थान की टीम फॉलोऑन खेलते हुए दो विकेट पर 128 रन बना चुकी है। उन्हें अभी हार टालने के लिए 196 रन चाहिए।

हैदराबाद vs विदर्भ

दूसरी पारी में हैदराबाद ने सात विकेट पर 139 रन बनाए हैं। उनकी कुल बढ़त 78 रन की है।

ग्रुप बी

बड़ौदा vs कर्नाटक

इस मैच में कर्नाटक ने आठ विकेट से जीत हासिल की। 149 रन का लक्ष्य कर्नाटक ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। करुण नायर ने नाबाद 71 रन बनाए।

तमिलनाडु vs सौराष्ट्र

इस मैच में पहली पारी में खेलते हुए सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 346 रन बनाए हैं और तमिलनाडु से वे अभी 78 रन पीछे हैं।

मुंबई vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने मुम्बई से मिले 408 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 44 रन बनाए हैं।

हिमाचल प्रदेश vs उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश ने 535 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट 77 रन पर गंवा दिए हैं, जीत के लिए अभी 458 रन चाहिए।

ग्रुप सी

ओडिसा vs झारखण्ड

इस मुकाबले में झारखण्ड ने पहली पारी में 9 विकेट पर 355 रन बनाए। वे अभी पहली पारी के आधार पर 81 रन पीछे हैं।

जम्मू-कश्मीर vs हरियाणा

हरियाणा ने 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 103 रन बनाए हैं, उन्हें जीतने के लिए अभी 121 रन चाहिए।

महाराष्ट्र vs उत्तराखंड

उत्तराखंड ने 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 103 रन बनाए। उन्हें अभी 167 रन चाहिए।

छत्तीसगढ़ vs सेना

दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने एक विकेट पर 325 रन बनाए। जीवनजोत सिंह 152 रन बनाकर खेल रहे हैं। कुल बढ़त 106 रन की है।

त्रिपुरा vs असम

इस मैच में त्रिपुरा ने दूसरी पारी में खेलते हुए पांच विकेट पर 76 रन बनाए हैं। उनके पास कुल 290 रन की लीड है।

प्लेट ग्रुप

मेघालय vs अरुणाचल प्रदेश

इस मैच में अरुणाचल को मेघालय ने एक पारी और 248 रन से हराया।

चंडीगढ़ vs मणिपुरमणिपुर की दूसरी पारी 204 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ ने एक पारी और 405 रन से जीत दर्ज की।

नागालैंड vs पांडिचेरी

इस मैच में दूसरी पारी में नागालैंड ने सात विकेट पर 230 रन बनाए। वे अभी 219 रन पीछे हैं।

बिहार vs सिक्किम

इस मैच में बिहार ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 292 रन बनाए। उनके पास कुल 325 रन की बढ़त है।

Quick Links