रणजी ट्रॉफी 2019-20 : एक पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने वाली टीमों की लिस्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम
चिन्नास्वामी स्टेडियम

रणजी ट्रॉफी का ये सीजन समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल को हराकर इस सीजन के खिताब पर कब्जा किया। सौराष्ट्र ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। इस सीजन की अगर बात करें तो मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ और बंगाल समेत कई टीमों ने बड़े-बड़े स्कोर बनाए। इस सीजन कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड हमें देखने को मिले।

इस बार हमें जहां कई बड़े-बड़े स्कोरिंग मैच देखने को मिले तो वहीं पर कई टीमों ने अतिरिक्त रन भी खूब लुटाए। इन टीमों के गेंदबाजों में अनुशासन की कमी साफ देखने को मिली। दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में कई दिग्ग्ज टीमों के नाम भी शामिल हैं। कर्नाटक और बंगाल जैसी टीमें इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

आइए जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा अतरिक्त रन देने वाली टीमें कौन-कौन सी रहीं।

टीम कुल स्कोर अतिरिक्त रन विपक्षी टीम

कर्नाटक 426 73 मध्य प्रदेश

पुद्दुचेरी 625/8D 42 नागालैंड

बंगाल 381 41 सौराष्ट्र

आंध्रा 368 40 दिल्ली

सर्विसेज 398 38 छत्तीसगढ़

आंध्रा 181 37 बंगाल

सिक्किम 374 36 गोवा

अरुणाचल प्रदेश 460 36 नागालैंड

मध्य प्रदेश 431 35 कर्नाटक

रेलवे 545/7D 34 हिमाचल प्रदेश

आपको बता दें कि इस सीजन अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की बात करें तो मुंबई का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई ने 7 विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं दूसरे लिस्ट पर चंडीगढ़ की टीम है, जिसने मणिपुर के खिलाफ 8 विकेट पर 672 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की अगर बात करें तो जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। उन्होंने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 36 छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications