रजत पाटीदार का बेहतरीन शतक, पृथ्वी शॉ की टीम मुश्किल में

पाटीदार ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (क्रेडिट - ESPNCricinfo)
पाटीदार ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (क्रेडिट - ESPNCricinfo)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मैच में मुंबई की स्थिति खराब नज़र आ रही है। चौथे दिन स्टंप्स तक मुंबई ने 2 विकेट पर 113 रनों का स्कोर बनाया। फ़िलहाल मुंबई की टीम मध्य प्रदेश से 49 रन पीछे है। अरमान जाफर 30 और सुवेद पारकर 9 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

दिन की शुरुआत में मध्य प्रदेश ने आदित्य श्रीवास्तव के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अक्षत रघुवंशी भी 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि दूसरी छोर पर रजत पाटीदार ने खड़े रहकर बेहतरीन बैटिंग की। उनका साथ सारांश जैन ने दिया। दोनों ने मिलकर मध्य प्रदेश की टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया। रजत पाटीदार ने अपने अर्धशतक को शतक में बदल दिया। वह 122 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनके अलावा सारांश जैन भी 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस तरह एमपी की पहली पारी 536 रन पर सिमट गई। शम्स मुलानी ने मुंबई के लिए 5 विकेट झटके। तुषार देशपांडे ने 3 विकेट झटके। मोहित अवस्थी को भी 2 विकेट मिले।

जवाब में खेलते हुए मुंबई के लिए हार्दिक तमोरे और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इस बीच तमोरे 25 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान पृथ्वी शॉ अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह भी 44 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इस तरह मुंबई ने दो विकेट गंवा दिए। दिन की अंतिम गेंद तक अरमान जाफर 30 और सुवेद पारकर 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 113 रन है।

Quick Links