रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल मैचों में बड़े नाम चल नहीं पाए। शुभमन गिल (Shubman Gill), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। उनके अलावा मनीष पांडे (Manish Pandey) भी नाकाम रहे। सरफराज खान ने शानदार अर्धशतक जमाया। क्वार्टर फाइनल मैचों के पहले दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है।
बंगाल vs झारखण्ड, क्वार्टर फाइनल 1
बंगाल ने पहले दिन धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट पर 310 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। सुदीप कुमार ने शतक जमाया और वह 106 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अनुस्तुप मजूमदार भी 85 रन बनाकर नाबाद हैं। अभिमन्यू ईस्वरन ने भी 65 रन बनाए।
मुंबई vs उत्तराखण्ड, क्वार्टर फाइनल 2
मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुवेद पारकर 104 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सरफराज खान भी 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पृथ्वी शॉ फ्लॉप रहे, वह 21 रन बनाकर आउट हो गए। उत्तराखण्ड के लिए दीपक धपोला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 3
कर्नाटक की टीम पहले खेलते हुए धाकड़ बल्लेबाजी करने में नाकाम रही। पहले दिन कर्नाटक ने 7 विकेट पर 213 रन बनाए। रविकुमार समर्थ ने कर्नाटक के लिए फिफ्टी जमाई। वह 57 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मनीष पांडे शुरुआत अच्छी करने में सफल रहे लेकिन इसे आगे तक ले जाने में नाकाम रहे और 27 रन पर आउट हो गए। यूपी के स्पिनर सौरभ कुमार ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा शिवम मावी ने भी 3 विकेट अपने नाम किये।
पंजाब vs मध्य प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 4
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम पहली पारी में 219 रनों पर ढेर हो गई। अभिषेक शर्मा ने 47 रन बनाए। शुभमन गिल फ्लॉप रहे और 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मध्य प्रदेश के लिए पुनीत दते और अनुभव अग्रवाल ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए एमपी ने स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 5 रन बनाए।