सरफराज खान ने जड़ा बेहतरीन शतक, डेब्यू मैच में नए बल्लेबाज ने जमाया दोहरा शतक

सरफराज खान ने बेहरतीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
सरफराज खान ने बेहरतीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल मैचों के दूसरे दिन डेब्यूटांट सुवेद पारकर ने दोहरा शतक बनाया। उनके अलावा मुंबई के ही सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली। कर्नाटक और यूपी का मुकाबला समाप्ति की तरफ है। दूसरे दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है।

बंगाल vs झारखण्ड, क्वार्टर फाइनल 1

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने रनों का अम्बार लगा दिया। स्टंप्स तक बंगाल ने 5 विकेट पर 577 रन बनाए। सुदीप कुमार के बल्ले से 186 रन आए। अनुस्तूप मजूमदार ने भी शतक जड़ा। अशोक पोरेल ने 68 रन बनाए। उनके अलावा मनोज तिवारी ने नाबाद 54 रन बनाए। सुशांत मिश्रा ने झारखण्ड के लिए 2 विकेट झटके।

मुंबई vs उत्तराखण्ड, क्वार्टर फाइनल 2

दूसरे दिन स्टंप्स तक उत्तराखण्ड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 39 रन बनाए। इससे पहले मुंबई ने 8 विकेट पर 647 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। सुवेद पारकर ने 252 रन बनाए। सरफराज खान ने भी धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया, वह 153 रन बनाकर आउट हुए। दीपक धपोला ने उत्तराखण्ड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 3

यह मुकाबला जल्दी समाप्त होने की तरफ है। कर्नाटक की टीम पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गई। श्रेयस गोपाल ने नाबाद 56 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए यूपी की टीम टिक नहीं पाई और पहली पारी में 155 रन बनाकर सिमट गई। कर्नाटक के लिए रोनित मोरे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके बाद दूसरी पारी में खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 100 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। अभी उनके पास 198 रनों की बढ़त है।

पंजाब vs मध्य प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 4

पंजाब के 219 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 2 विकेट पर 238 रन बनाते हुए 19 रनों की लीड प्राप्त की है। शुभम शर्मा ने नाबाद 102 रन बनाए हैं। मंयक मारकंडे को 2 विकेट मिले हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now