अजिंक्य रहाणे ने जड़ा नाबाद शतक, कई साल बाद खेल रहे श्रीसंत की शानदार गेंदबाजी

अजिंक्य रहाणे शतक जड़कर नाबाद लौटे (सांकेतिक फोटो)
अजिंक्य रहाणे शतक जड़कर नाबाद लौटे (सांकेतिक फोटो)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) दो साल के बाद अंततः शुरू हो गई। पहले दिन 38 टीमों के बीच 19 मुकाबले शुरू हुए। अजिंक्य रहाणे ने नाबाद शतक जमाया। वहीँ मनीष पांडे के बल्ले से भी एक बड़ा शतक देखने को मिला। कई सालों बाद खेल रहे श्रीसंत ने 2 विकेट हासिल किये।

पहले दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है:

ग्रुप A

गुजरात vs मध्य प्रदेश

पहले दिन मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 235 रन बनाए। शुभम श्यामसुन्दर ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। अर्जन नागवासवाला को 3 विकेट मिले।

केरल vs मेघालय

मेघालय 148 रन बनाकर आउट हो गई। केरल के लिए ईडन एप्पल ने 4 विकेट झटके, यू मनुकृष्णन ने 3 और श्रीसंत ने 2 विकेट हासिल किये। केरल ने जवाब में खेलते हुए 1 विकेट पर 205 रन बनाए। रोहन कुन्नुमल ने शतक जमाया।

ग्रुप B

हैदराबाद vs चंडीगढ़

हैदराबाद ने 7 विकेट पर 270 रन बनाए। हनुमा विहारी ने 59 रन की पारी खेली।

बंगाल vs बड़ौदा

बड़ौदा पहली पारी में 181 रन बनाकर आउट हो गई। इशान पोरेल ने बंगाल के लिए 4 विकेट हासिल किये। जवाब में बंगाल ने 1 विकेट पर 24 रन बनाए।

ग्रुप C

जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी

पहले दिन पांडिचेरी ने पहली पारी में 6 विकेट पर 309 रन बनाए। पारस डोगरा ने शतक जमाया, उमरान मलिक ने 3 विकेट जम्मू एंड कश्मीर को दिलाए।

कर्नाटक vs रेलवे

कर्नाटक ने 5 विकेट पर 392 रन बनाए। मनीष पांडे ने बेहरतीन 156 रनों की पारी खेली।

ग्रुप D

सौराष्ट्र vs मुंबई

मुंबई ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 108 और सरफराज खान ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली।

ओडिसा vs गोवा

गोवा की टीम 181 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए ओडिसा ने पहली पारी में 3 विकेट पर 23 रन बनाए।

ग्रुप E

आंध्रा vs राजस्थान

पहली पारी में खेलते हुए राजस्थान की टीम 275 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए पहली पारी में आंध्रा ने 2 विकेट पर 75 रन बनाए।

सेना vs उत्तराखंड

पहली पारी में सेना 176 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए उत्तराखंड ने 1 विकेट पर 25 रन बनाए।

ग्रुप F

हरियाणा vs त्रिपुरा

हरियाणा ने पहली पारी में 4 विकेट पर 327 रन बनाए। यशु शर्मा ने नाबाद शतक जमाया।

पंजाब vs हिमाचल प्रदेश

हिमाचल ने पहली पारी में खेलते हुए 6 विकेट पर 324 रनों का स्कोर बनाया। पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने 2 विकेट हासिल किये।

ग्रुप G

महाराष्ट्र vs असम

महाराष्ट्र ने पहली पारी में 5 विकेट पर 278 रन बनाए। पवन शाह ने नाबाद शतकीय पारी खेली।

विदर्भ vs उत्तर प्रदेश

यूपी ने पहली पारी में 7 विकेट पर 268 रन बनाए। अक्षदीप नाथ ने 91 रन बनाए।

ग्रुप H

दिल्ली vs तमिलनाडु

दिल्ली ने पहली पारी में 7 विकेट पर 291 रन बनाए। यश धुल ने 113 रनों की पारी खेली

झारखण्ड vs छत्तीसगढ़

पहली पारी में झारखण्ड की टीम 169 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट पर 135 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप

बिहार vs मिजोरम

बिहारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 325 रन बनाए। सकीबुल गनी और बाबुल कुमार ने नाबाद शतक जड़े।

नागालैंड vs सिक्किम

पहली पारी में सिक्किम ने 9 विकेट पर 291 रन बनाए।

मणिपुर vs अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 119 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में मणिपुर ने 1 विकेट पर 95 रन बनाए।

Quick Links