चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे की टीमों की बड़ी जीत, प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके 10 विकेट

पुजारा और रहाणे इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं पर पाए
पुजारा और रहाणे इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं पर पाए

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड का आज अंतिम दिन था। अजिंक्य रहाणे की मुंबई और चेतेश्वर पुजारा की सौराष्ट्र को जीत मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी टीम के लिए 10 विकेट झटके। शाहबाज नदीम ने भी झारखण्ड के लिए 10 विकेट झटके।

चौथे दिन का राउंड अप:

ग्रुप A

गुजरात vs केरल

केरल ने दूसरी पारी में 214 रन बनाकर मैच जीत लिया। कुन्नुमल ने तीसरा शतक जमाया। सचिन बेबी ने फिफ्टी जड़ी।

मध्य प्रदेश vs मेघालय

मेघालय को दूसरी पारी में 137 रन पर आउट कर एमपी ने एक पारी और 301 रन से मैच जीत लिया।

ग्रुप B

बड़ौदा vs चंडीगढ़

चंडीगढ़ ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 473 रन बनाए। मुकाबला ड्रॉ हो गया।

बंगाल vs हैदराबाद

बंगाल ने हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया। 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 166 रन बनाकर आउट हो गई।

ग्रुप C

जम्मू एंड कश्मीर vs कर्नाटक

जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए लेकिन कर्नाटक को 117 रनों से जीत मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में 10 विकेट झटके।

पांडिचेरी vs रेलवे

रेलवे और पांडिचेरी के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया।

ग्रुप D

सौराष्ट्र vs ओडिसा

सौराष्ट्र ने पारी और 131 रन से जीत दर्ज की। सौराष्ट्र ने 501 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 165 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए ओडिसा 205 रन पर सिमट गई। धर्मेन्द्र जडेजा ने 7 विकेट झटके।

मुंबई vs गोवा

मुंबई ने 119 रन से जीत दर्ज की। दूसरी पारी में गोवा की टीम 232 रनों का पीछा करते हुए 112 रन बनाकर आउट हो गई।

ग्रुप E

राजस्थान vs उत्तराखंड

उत्तराखंड से मिले 455 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 155 रन बनाकर आउट हो गई।

सेना vs आंध्रा

आंध्रा और सेना के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया।

ग्रुप F

हिमाचल प्रदेश vs त्रिपुरा

हिमाचल ने एक पारी और 30 रन से जीत दर्ज की। फॉलोऑन खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 133 रन पर आउट हो गई।

पंजाब vs हरियाणा

पंजाब ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 45 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता।

ग्रुप G

उत्तर प्रदेश vs असम

उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन ही 6 विकेट से मैच जीत लिया था।

विदर्भ vs महाराष्ट्र

फॉलोऑन खेलते हुए महाराष्ट्र ने 4 विकेट पर 69 रन बनाए। मुकाबला ड्रॉ रहा।

ग्रुप H

छत्तीसगढ़ vs तमिलनाडु

फॉलोऑन खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए। मुकाबला ड्रॉ हो गया।

झारखण्ड vs दिल्ली

दिल्ली की टीम 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 319 रन बनाकर आउट हुई और 15 रन के करीबी अंतर से हार गई। शाहबाज नदीम ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटके।

प्लेट ग्रुप

मणिपुर vs मिजोरम

यह मुकाबला ड्रॉ समाप्त हो गया।

नागालैंड vs अरुणाचल प्रदेश

नागालैंड ने एक पारी और 83 रन से मैच जीता।

बिहार vs सिक्किम

मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया।

Quick Links