सरफराज खान का दोहरा शतक, अजिंक्य रहाणे की टीम का बड़ा स्कोर, डेब्यू मैच में बल्लेबाज का तिहरा शतक

सरफराज खान ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (सांकेतिक फोटो)
सरफराज खान ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (सांकेतिक फोटो)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले राउंड के दूसरे दिन सरफराज खान ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया। बिहार के सकिबुल गनी ने डेब्यू में तिहरा शतक जमाया। उनके अलावा मनन वोहरा के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली।

दूसरे दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है:

ग्रुप A

गुजरात vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की पहली पारी में बनाए 274 रनों के जवाब में गुजरात ने 6 विकेट पर 244 रन बनाए। गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।

केरल vs मेघालय

केरल ने पहली पारी में 8 विकेट पर 454 रन बनाते हुए मेघालय पर 306 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पोनम राहुल और रोहन कुन्नुमल ने शतक जमाए।

ग्रुप B

हैदराबाद vs चंडीगढ़

हैदराबाद के 347 रनों के नवाब में चंडीगढ़ ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए। मनन वोहरा ने 110 रनों की पारी खेली।

बंगाल vs बड़ौदा

बंगाल के सामने दूसरी पारी में बड़ौदा ने 5 विकेट पर 144 रन बनाए। पहली पारी में बड़ौदा ने 181 रन बनाए थे। जवाब में बंगाल 88 रन पर आउट हो गई।

ग्रुप C

जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी

पांडिचेरी के 343 रनों के जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 3 विकेट पर 260 रन बनाए हैं।

कर्नाटक vs रेलवे

कर्नाटक ने पहली पारी में 481 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रेलवे ने 3 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया।

ग्रुप D

सौराष्ट्र vs मुंबई

मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रनों का स्कोर खड़ा किया। सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों की पारी खेली।

ओडिसा vs गोवा

गोवा ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 87 रन बनाए। इससे पहले गोवा के 181 रनों के जवाब में ओडिसा ने 189 रन बनाए।

ग्रुप E

आंध्रा vs राजस्थान

राजस्थान के 275 रनों के जवाब में आंध्रा ने पहली पारी में 224 रन बनाए। राजस्थान ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 97 रन बनाए।

सेना vs उत्तराखंड

सेना के पहली पारी में बनाए 176 रनों के जवाब में उत्तराखंड ने 248 रन बनाए। सेना ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 1 विकेट पर 29 रन बनाए।

ग्रुप F

हरियाणा vs त्रिपुरा

हरियाणा ने पहली पारी में 556 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए त्रिपुरा ने 1 विकेट पर 56 रन बनाए हैं।

पंजाब vs हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के 354 रनों के जवाब में पंजाब ने 4 विकेट पर 393 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन ने शतक जमाया और अभिषेक शर्मा ने 98 रन बनाए।

ग्रुप G

महाराष्ट्र vs असम

पहली पारी में महाराष्ट्र ने 415 रन जड़े। पवन शाह ने दोहरा शतक बनाया। जवाब में खेलते हुए असम ने 2 विकेट पर 81 रन बनाए।

विदर्भ vs उत्तर प्रदेश

यूपी के 301 रनों के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 2 विकेट पर 256 रन बनाए। फैज फजल 142 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ग्रुप H

दिल्ली vs तमिलनाडु

दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए। ललित यादव ने 177 रन बनाए। तमिलनाडु ने जवाब में खेलते हुए 2 विकेट पर 75 रन बनाए।

झारखण्ड vs छत्तीसगढ़

झारखण्ड ने पहली पारी में 169 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 174 रन बनाए। दूसरी पारी में झारखण्ड ने 133 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 2 विकेट पर 62 रन बनाए हैं। जीत के लिए उनको अब 67 रन चाहिए।

प्लेट ग्रुप

बिहार vs मिजोरम

बिहार ने 5 विकेट पर 686 रन बनाकर पारी घोषित की। सकिबुल गनी डेब्यू मैच में तिहरा शतक जमाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए। बाबुल कुमार ने नाबाद 229 रन बनाए। जवाब में मिजोरम ने 3 विकेट पर 40 रन बनाए।

नागालैंड vs सिक्किम

सिक्किम के 302 रनों के जवाब में नागालैंड ने 4 विकेट पर 300 रनों का स्कोर बनाया है।

मणिपुर vs अरुणाचल प्रदेश

दूसरी पारी में खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 6 विकेट पर 40 रन बनाए। पारी से हार बचाने के लिए अभी अरुणाचल को 137 रन चाहिए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications