चेतेश्वर पुजारा का शर्मनाक प्रदर्शन, श्रीसंत भी हुए फ्लॉप, शाहरुख़ खान ने लगाया बड़ा शतक

पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए
पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए

रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन के खेल में कुछ बल्लेबाजों की बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली। शाहरुख़ खान ने बड़ा शतक जमाया। वहीँ अब्दुल समद ने तूफानी शतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे। श्रीसंत को विकेट नहीं मिला।

तीसरे दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है:

ग्रुप A

गुजरात vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। शुभम श्यामसुंदर शर्मा ने नाबाद 70 रन बनाए। एमपी की लीड 145 रनों की है।

केरल vs मेघालय

मेघालय को दूसरी पारी में 191 रनों पर आउट कर केरल ने एक पारी और 166 रनों से मैच जीत लिया। दूसरी पारी में श्रीसंत को विकेट नहीं मिला।

ग्रुप B

हैदराबाद vs चंडीगढ़

हैदराबाद ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 269 रन बनाकर घोषित की। चंडीगढ़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 21 रन बनाए। अभी जीत के लिए 380 रन और चाहिए।

बंगाल vs बड़ौदा

बंगाल ने दूसरी पारी में खेलते हुए 2 विकेट पर 146 रन बनाए हैं। जीतने के लिए अभी 203 रन और चाहिए।

ग्रुप C

जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी

जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन के साथ बड़ी बढ़त ली। अब्दुल समद ने 78 गेंद में 103 रन बनाए। पांडिचेरी ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 113 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली है। परवेज रसूल ने 5 विकेट झटके।

कर्नाटक vs रेलवे

कर्नाटक के 481 रन के जवाब में रेलवे ने पहली पारी में 426 रन बनाए। रेलवे ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 63 रन बनाए।

ग्रुप D

सौराष्ट्र vs मुंबई

मुंबई ने 7 विकेट पर 544 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। सौराष्ट्र पहली पारी में 220 रन पर सिमट गई। पुजारा जीरो पर आउट हो गए। फॉलोऑन खेलते हुए सौराष्ट्र ने बिना विकेट गंवाए 105 रन बनाए।

ओडिसा vs गोवा

ओडिसा को गोवा से 387 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में ओडिसा का स्कोर बिना विकेट गंवाए 22 रन है।

ग्रुप E

आंध्रा vs राजस्थान

दूसरी पारी में राजस्थान ने 316 रन बनाए। मेनारिया और लोमरोड़ ने अर्धशतक जड़े। आंध्रा ने 4 विकेट पर 100 रन बनाए हैं। जीत के लिए 268 रन और चाहिए।

सेना vs उत्तराखंड

उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 94 रन हासिल कर लिये हैं। जीत के लिए अब 39 रन और चाहिए।

ग्रुप F

हरियाणा vs त्रिपुरा

हरियाणा के 556 रनों के जवाब में त्रिपुरा ने पहली पारी में खेलते हुए 4 विकेट पर 304 रन बनाए हैं।

पंजाब vs हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के 354 रनों के जवाब में पंजाब ने 556 रन बनाए। दूसरी पारी में हिमाचल ने 5 विकेट पर 151 रन अर्जित किये हैं।

ग्रुप G

महाराष्ट्र vs असम

महाराष्ट्र के 415 रनों के जवाब में असम ने 248 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए असम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 82 रन बनाए हैं।

विदर्भ vs उत्तर प्रदेश

यूपी के 301 रनों के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी 6 विकेट पर 548 रन बनाकर घोषित की। दूसरी पारी में यूपी का स्कोर 2 विकेट पर 32 रन है।

ग्रुप H

दिल्ली vs तमिलनाडु

दिल्ली के 452 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने 494 रन बनाए। शाहरुख़ खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंद में 194 रन बनाए। तमिलनाडु के पास 42 रन की लीड है।

झारखण्ड vs छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। पहली पारी में झारखण्ड ने 169 और छत्तीसगढ़ ने 174 रन बनाए। दूसरी पारी में झारखण्ड ने 133 रन बनाए। छत्तीसगढ़ ने 2 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।

प्लेट ग्रुप

बिहार vs मिजोरम

मिजोरम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 298 रन बनाए हैं। अभी बिहार से पहली पारी के आधार पर वे 388 रन पीछे हैं।

नागालैंड vs सिक्किम

दूसरी पारी में सिक्किम ने 6 विकेट पर 197 रन बनाकर 87 रन की बढ़त अर्जित की है।

मणिपुर vs अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल को दूसरी पारी में 152 रनों पर आउट कर मणिपुर ने एक पारी और 25 रन से मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma