भारतीय बल्लेबाज का बड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा ने की घातक गेंदबाजी

करुण नायर ने लम्बे समय तक बल्लेबाजी की
करुण नायर ने लम्बे समय तक बल्लेबाजी की

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के दूसरे दिन कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। शाहरुख़ खान ने 69 रन की पारी तमिलनाडु के लिए खेली। करुण नायर 175 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 6 विकेट झटके।

दूसरे दिन का राउंड अप:

ग्रुप A

गुजरात vs केरल

गुजराज के 388 रन के जवाब में केरल ने पहली पारी में 4 विकेट पर 277 रन बनाए। रोहन कुन्नुमल ने शतक जमाया।

मध्य प्रदेश vs मेघालय

मेघालय के 61 रनों के जवाब में एमपी ने पहली पारी 6 विकेट पर 499 रन बनाकर घोषित की। जवाब में मेघालय ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 16 रन बनाए।

ग्रुप B

बड़ौदा vs चंडीगढ़

चंडीगढ़ ने पहली पारी में 168 रन बनाए। जवाब में पहली पारी में खेलते हुए बड़ौदा ने 7 विकेट पर 398 रन बनाए। बड़ौदा ने 230 रन की लीड ली है।

बंगाल vs हैदराबाद

बंगाल के 242 रनों के जवाब में हैदराबाद ने 205 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 16 रन बनाए।

ग्रुप C

जम्मू एंड कश्मीर vs कर्नाटक

कर्नाटक ने पहली पारी में 302 रन बनाए। जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने 93 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन देकर 6 विकेट झटके। दूसरी पारी में कर्नाटक ने 2 विकेट पर 128 रन बनाए।

पांडिचेरी vs रेलवे

पांडिचेरी ने पहली पारी में 342 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रेलवे ने पहली पारी में 3 विकेट पर 205 रन बनाए।

ग्रुप D

सौराष्ट्र vs ओडिसा

पहली पारी में सौराष्ट्र की टीम 501 रन बनाकर आउट हो गई। चिराग जानी ने 235 रन बनाए। जवाब में ओडिसा ने 3 विकेट पर 52 रन बनाए।

मुंबई vs गोवा

मुंबई के 163 रनों के जवाब में गोवा ने 327 रन बनाए। दूसरी पारी में मुंबई ने 1 विकेट पर 57 रन बनाए।

ग्रुप E

राजस्थान vs उत्तराखंड

उत्तराखंड के 337 रनों के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 5 विकेट पर 117 रन बनाए।

सेना vs आंध्रा

आंध्रा ने पहली पारी में 389 रन बनाए। जवाब में सेना ने 2 विकेट पर 75 रन बनाए।

ग्रुप F

हिमाचल प्रदेश vs त्रिपुरा

पहली पारी में हिमाचल के 365 रनों के जवाब में त्रिपुरा ने 202 रन बनाए।

पंजाब vs हरियाणा

पंजाब ने पहली पारी में 444 रन बनाए। मनदीप सिंह 159 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में हरियाणा ने 3 विकेट पर 204 रन बनाए।

ग्रुप G

उत्तर प्रदेश vs असम

असम के 265 रनों के जवाब में पहली पारी में उत्तर प्रदेश ने 274 रन बनाए। दूसरी पारी में असम ने 1 विकेट पर 5 रन बनाए।

विदर्भ vs महाराष्ट्र

विदर्भ ने 5 विकेट पर 569 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। सतीश ने 275 रन बनाए। जवाब में महाराष्ट्र ने 1 विकेट पर 46 रन बनाए।

ग्रुप H

छत्तीसगढ़ vs तमिलनाडु

तमिलनाडु ने पहली पारी 9 विकेट पर 470 रन बनाकर घोषित की। जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 5 विकेट पर 105 रन बनाए।

झारखण्ड vs दिल्ली

झारखंड ने पहली पारी में 251 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 8 विकेट पर 223 रन बनाए। पिछले मैच में दो शतक बनाने वाले यश धुल 5 रन बनाकर आउट हुए।

प्लेट ग्रुप

मणिपुर vs मिजोरम

मणिपुर ने पहली पारी में 197 रन बनाए। मिजोरम की टीम 127 पर आउट हो गई। दूसरी पारी में मणिपुर ने 5 विकेट पर 110 रन बनाए।

नागालैंड vs अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल के 216 रनों के जवाब में नागालैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 413 रन बनाए।

बिहार vs सिक्किम

बिहार ने 9 विकेट पर 431 रन बनाकर पारी घोषित की। सिक्किम ने 3 विकेट पर 138 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications