देवदत्त पडीक्कल ने खेली बड़ी शतकीय पारी, चेतेश्वर पुजारा बुरी तरह फ्लॉप

देवदत्त पडीक्कल ने एक बड़ी शतकीय पारी खेली है
देवदत्त पडीक्कल ने एक बड़ी शतकीय पारी खेली है

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में आज तीसरे राउंड का पहला दिन था। इसमें 19 टीमों के बीच कुल 38 मुकाबले खेले जा रहे हैं। बल्लेबाजों में देखा जाए तो देवदत्त पडीक्कल ने शतक जड़ा। राहुल त्रिपाठी ने भी बेहतरीन फिफ्टी जड़ी। चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर से फ्लॉप हुए हैं।

पहले दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है:

ग्रुप A

गुजरात vs मेघालय

पहले दिन गुजरात ने 3 विकेट पर 303 रन का स्कोर खड़ा किया। भार्गव मेराई ने शतक जमाया।

मध्य प्रदेश vs केरल

मध्य प्रदेश ने पहले दिन 2 विकेट पर 218 रन बनाए। यश दुबे ने शतक जमाया।

ग्रुप B

बंगाल vs चंडीगढ़

इस मुकाबले में बंगाल ने पहले खेलते हुए चंडीगढ़ के सामने 6 विकेट पर 329 रन बनाए हैं। अभिमन्यू ईस्वरन ने शतक जमाया।

हैदराबाद vs बड़ौदा

पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 197 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बड़ौदा ने 2 विकेट पर 92 रन बनाए।

ग्रुप C

जम्मू एंड कश्मीर vs रेलवे

पहले खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर की टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई। कर्ण शर्मा ने रेलवे के लिए 6 विकेट झटके।

कर्नाटक vs पांडिचेरी

पहले खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 3 विकेट पर 293 रन बनाए। देवदत्त पडीक्कल ने 161 रन बनाए।

ग्रुप D

मुंबई vs ओडिसा

पहले खेलते हुए ओडिसा ने 6 विकेट पर 250 रन बनाए। शांतनू मिश्रा ने अर्धशतक जमाया।

सौराष्ट्र vs गोवा

पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 7 विकेट पर 343 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 28 रन पर आउट हो गए। चिराग जानी ने शतक जमाया।

ग्रुप E

आंध्रा vs उत्तराखंड

उत्तराखंड की टीम 194 रन बनाकर आउट हो गई। आंध्रा ने 1 विकेट पर 42 रन बनाए।

राजस्थान vs सेना

पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम 92 रन पर आउट हो गई। सेना ने जवाब में 1 विकेट पर 101 रन बनाए।

ग्रुप F

हिमाचल प्रदेश vs हरियाणा

पहले खेलते हुए हरियाणा ने 4 विकेट पर 269 रन बनाए हैं। हिमांशु राणा ने शतक जमाया।

त्रिपुरा vs पंजाब

पहले खेलते हुए त्रिपुरा की टीम 127 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में पंजाब ने 7 विकेट पर 79 रन बनाए।

ग्रुप G

महाराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 296 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 56 रन बनाए। अंकित बावने ने शतक जमाया।

विदर्भ vs असम

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए असम ने 6 विकेट पर 289 रन बनाए।

ग्रुप H

तमिलनाडु vs झारखण्ड

इस मुकाबले में तमिलनाडु ने 7 विकेट पर 256 रन बनाए। बाबा इन्द्रजीत ने शतक जमाया।

दिल्ली vs छत्तीसगढ़

इस मैच में पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट पर 290 रन बनाए।

प्लेट ग्रुप

नागालैंड vs मिजोरम

इस मुकाबले में नागालैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 276 रन बनाए हैं।

बिहार vs अरुणाचल प्रदेश

पहले खेलते हुए अरुणाचल की टीम 196 रन बनाकर आउट हो गई। बिहार की टीम ने 6 विकेट पर 76 रन बनाए।

मणिपुर vs सिक्किम

पहले खेलते हुए सिक्किम ने 7 विकेट पर 337 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma