रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के तीसरे राउंड का आज अंतिम दिन था। अंडर 19 कप्तान यश धुल ने नाबाद दोहरा शतक जमाया। चेतन सकारिया ने सौराष्ट्र के लिए 6 विकेट झटके।
चौथे दिन का राउंड अप यहाँ देखा जा सकता है:
ग्रुप A
गुजरात vs मेघालय
मेघालय की टीम फॉलोऑन खेलते हुए 250 पर आउट हो गई और गुजरात ने एक पारी तथा 139 रन से मैच जीत लिया।
मध्य प्रदेश vs केरल
एमपी के 585 रन के जवाब में केरल ने पहली पारी में 9 विकेट पर 432 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा।
ग्रुप B
बंगाल vs चंडीगढ़
बंगाल से मिले 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ 260 रन बनाकर आउट हो गई और बंगाल ने 152 रनों से मैच जीत लिया।
ग्रुप C
जम्मू एंड कश्मीर vs रेलवे
जम्मू एंड कश्मीर के 259 रनों के जवाब में रेलवे ने 426 रन बनाए। दूसरी पारी में जम्मू एंड कश्मीर ने 203 रन बनाए। रेलवे ने 1 विकेट पर 39 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कर्नाटक vs पांडिचेरी
पांडिचेरी की टीम कर्नाटक के 453 रनों के जवाब में 241 पर आउट हो गई। कृष्णप्पा गौतम ने 5 विकेट झटके। फॉलोऑन खेलते हुए पांडिचेरी 192 रन पर आउट हो गई और एक पारी व 20 रन से मैच गंवा दिया। श्रेयस गोपाल ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके।
ग्रुप D
मुंबई vs ओडिसा
पहली पारी में ओडिसा ने 284 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 9 विकेट पर 532 रन बनाए। जवाब में ओडिसा 140 रन बनाकर पारी और 108 रन से मैच हार गई।
सौराष्ट्र vs गोवा
सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 305 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा 64 रन बनाकर नाबाद रहे। गोवा की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाकर आउट हो गई और मैच हार गई। चेतन सकारिया ने सौराष्ट्र के लिए 6 विकेट झटके।
ग्रुप F
हिमाचल प्रदेश vs हरियाणा
दूसरी पारी में खेलते हुए हिमाचल प्रदेश 157 रन बनाकर आउट हो गई। हरियाणा ने 281 रन से जीत दर्ज की।
ग्रुप G
महाराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र के 462 रनों के जवाब में यूपी ने पहली पारी में 317 रन बनाए। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 4 विकेट पर 359 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया।
विदर्भ vs असम
विदर्भ ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 156 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया।
ग्रुप H
तमिलनाडु vs झारखण्ड
दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखण्ड ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
दिल्ली vs छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 482 रन के जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 295 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए दिल्ली ने 2 विकेट पर 396 रन बनाए। यश धुल ने दोहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 200 रन बनाए।प्लेट ग्रुप
नागालैंड vs मिजोरम
मिजोरम की टीम दूसरी पारी में 261 पर आउट हो गई। नागालैंड ने 448 रन से मैच जीत लिया।
बिहार vs अरुणाचल प्रदेश
बिहारी की टीम दूसरी पारी में 325 रन पर आउट हो गई। अरुणाचल ने 15 रनों से मैच जीत लिया।
मणिपुर vs सिक्किम
इस मैच में सिक्किम ने 190 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।