रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल मैचों का आज चौथा दिन था। मुंबई की टीम ने बड़ी बढ़त लेते हुए फाइनल का रास्ता बना लिया है। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, हालांकि वह दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। उधर बंगाल की टीम की स्थिति खराब है।
बंगाल vs मध्य प्रदेश, पहला सेमीफाइनल मुकाबला
इस मैच में बंगाल की टीम ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में खेलते हुए 4 विकेट पर 96 रनों का स्कोर बनाया है। बंगाल की टीम को मैच जीतने के लिए फ़िलहाल 254 रनों की और दरकार है। अभिमन्यू ईस्वरन 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 281 रनों का स्कोर बनाया। रजत पाटीदार ने 79 और आदित्य श्रीवास्तव ने 82 रनों की पारी खेली। बंगाल की टीम की स्थिति खराब है। मध्य प्रदेश के फाइनल में जाने के आसार ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई vs उत्तर प्रदेश, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में धाकड़ बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 449 रनों का स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी के बाद अब दूसरी पारी में भी शतक जमाया। वह 181 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा अरमान जाफर के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली। वह 127 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम के पास अब कुल 662 रनों की बढ़त है। उत्तर प्रदेश की टीम अब निश्चित रूप से फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। दूसरी पारी में यूपी के लिए प्रिंस यादव ने 2 विकेट झटके।