इशान किशन का जोरदार शतक, पृथ्वी शॉ के फ्लॉप होने के बावजूद टीम की जीत 

इशान किशन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है
इशान किशन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है

Ranji Trophy 2022-23 के पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। तीसरे दिन चार मुकाबलों के नतीजे भी आ गए। हाल ही में वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन ने शतकीय पारी खेली, वहीं पृथ्वी शॉ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उनकी टीम को बड़ी जीत मिली।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी 227 पर सिमट गई और टीम ने 257 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने 156/2 का स्कोर बना लिया था।

ओडिशा की पहली पारी के जवाब में बड़ौदा ने स्टंप्स तक 416/5 का स्कोर बना लिया था। शाश्वत रावत ने सबसे अधिक 135 रनों की पारी खेली।

नागालैंड की पहली पारी 389 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने 127/1 का स्कोर बना लिया था।

हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में 323/7 का स्कोर बना लिया था। हिमाचल प्रदेश की बढ़त से टीम अभी भी 118 रन पीछे है

एलिट, ग्रुप बी

महाराष्ट्र ने पहली पारी में 324 का स्कोर बनाया। स्टंप्स तक दिल्ली ने दूसरी पारी में 233/5 का स्कोर बना लिया था और टीम ने 100 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी 510/4 के स्कोर पर घोषित की। साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 179 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए। टीम अभी 87 रन पीछे है।

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 492 बनाये। टीम के लिए जय गोहिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और 227 रन बनाये। असम ने भी अपनी दूसरी पारी में 115/1 का स्कोर बना लिया।

मुंबई ने अपनी पहली पारी में 331 रन बनाये और बढ़त हासिल की। आंध्रा की दूसरी पारी 131 पर सिमट गई और टीम ने जीत के लिए 39 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई ने एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में महज 6 रन बनाये।

एलिट, ग्रुप सी

सेना की पहली पारी 261 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में कर्नाटक ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे और 133 रनों की बढ़त बना ली थी।

केरल के 475 के जवाब में झारखण्ड ने अपनी पहली पारी में 340 का स्कोर बनाया। इशान किशन ने 195 गेंदों में 132 रन बनाये। स्टंप्स तक केरल ने 60/1 का स्कोर बना लिया था और 195 रनों की बढ़त ले ली।

पुडुचेरी की टीम 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 177 के स्कोर पर ढेर हो गई और छत्तीसगढ़ ने एक पारी और 132 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गोवा ने अपनी पहली पारी 547/9 के स्कोर पर घोषित की, जवाब में राजस्थान ने 245/6 का स्कोर बना लिया था। यश कोठारी शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

एलिट, ग्रुप डी

चंडीगढ़ ने दिन का खेल समाप्त होने तक 310/6 का स्कोर बना लिया था। अर्जित पन्नू ने शानदार 121 रनों की पारी खेली। हालाँकि, टीम अभी भी पंजाब की पहली पारी के स्कोर से 276 रन पीछे है।

त्रिपुरा की पहली पारी 293 पर सिमट गई, जवाब में गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में 204/6 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 182 रनों की हो गई थी।

विदर्भ ने दूसरी पारी में 420/8 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 473 का लक्ष्य रखा। रेलवे ने दूसरी पारी में 47/3 का स्कोर बना लिया था।

मध्य प्रदेश ने जम्मू और कश्मीर को एक पारी और 17 रनों से हरा दिया। फॉलोऑन खेलते हुए जम्मू की टीम 193 पर आउट हो गई।

प्लेट ग्रुप

मिजोरम की दूसरी पारी 216 के स्कोर पर सिमट गई और टीम ने जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेघालय ने दूसरी पारी में 75/3 का स्कोर बना लिया था।

मणिपुर के द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए।

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 221 रनों से हराया। अरुणाचल प्रदेश अपनी दूसरी पारी में महज 84 के स्कोर पर ढेर हो गई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now