संजू सैमसन की टीम को मिली जीत, T20 अंदाज में चेस के बावजूद हुई प्रमुख टीम जीत से चूकी 

तमिलनाडु ने आक्रामक खेल दिखाकर मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की (PIC -BCCI)
तमिलनाडु ने आक्रामक खेल दिखाकर मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की (PIC -BCCI)

Ranji Trophy 2022-23 के पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैच हुए, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। चार मुकाबले पहले ही समाप्त हो गए थे, वहीँ बीते शुक्रवार को शेष 15 मुकाबले भी समाप्त हो गए। संजू सैमसन की अगुवाई में केरल को जीत मिली, वहीं तमिलनाडु को एक रोमांचक मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के चौथे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

उत्तर प्रद्रेश के द्वारा दिए गए 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने 259/4 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। बंगाल के लिए मजूमदार 83 रन बनाये। वहीं मनोज तिवारी ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली।

ओडिशा की पहली पारी के जवाब में, बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 624/8 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।

उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी 306/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नागालैंड 25 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह उत्तराखंड ने 174 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

हरियाणा की टीम अपनी दूसरी पारी में 353 का ही स्कोर बनाई पाई। इस तरह हिमाचल प्रदेश ने एक पारी और 88 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

एलिट, ग्रुप बी

दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी में 310 रन बनाये और महाराष्ट्र को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया। महाराष्ट्र ने एक विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज की। पवन शाह ने नाबाद 87 रन बनाये।

हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में 258 का स्कोर बनाकर तमिलनाडु को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया। तमिलनाडु ने महज सात ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन जड़ दिए लेकिन समय पूरा होने के कारण मैच ड्रॉ हो गया। शानदार फॉर्म में चल रहे एन जगदीसन ने महज 22 गेंदों में आठ छक्के लगाते हुए नाबाद 59 रन बनाये।

असम और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। असम ने अपनी दूसरी पारी में 366/6 का स्कोर बनाया।

एलिट, ग्रुप सी

कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 253/4 का स्कोर बनाते हुए सेना के सामने 297 का लक्ष्य रखा। जवाब में सेना ने 150/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।

केरल ने अपनी दूसरी पारी में 187/7 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखण्ड 237 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला हार गई।

गोवा और राजस्थान के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। गोवा ने अपनी पहली पारी 547/9 के स्कोर पर घोषित की थी, वहीं राजस्थान ने अपनी पारी में 456 रन बनाये।

एलिट, ग्रुप डी

पंजाब के खिलाफ चंडीगढ़ की पहली पारी 389 पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए टीम ने 92/6 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।

गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में 233/8 का स्कोर बनाते हुए जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में त्रिपुरा ने 116/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।

विदर्भ के खिलाफ 473 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 278 पर सिमट गई और 194 रनों के अंतर से मुकाबला गंवा दिया।

प्लेट ग्रुप

मेघालय ने मिजोरम के खिलाफ दो विकेट से करीबी जीत दर्ज की। 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय ने 300/8 का स्कोर बनाया।

मणिपुर के द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम ने 160/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications