Ranji Trophy 2022-23 के दूसरे राउंड के दूसरे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार दोहरा शतक लगाया, वहीं दिल्ली के लिए ध्रुव शौरी, उत्तर प्रदेश के लिए ध्रुव जुरेल और मिज़ोरम के लिए तरुवर कोहली ने भी दोहरा शतक लगाया। केरल के लिए संजू सैमसन ने 82 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं बंगाल के लिए शाहबाज़ अहमद ने पांच विकेट लिए। मध्य प्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय (मुंबई इंडियंस) ने मैच में 10 विकेट लिए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
ओडिशा के 213 के जवाब में उत्तराखंड ने कप्तान जीवनजोत सिंह के नाबाद 174 रनों की मदद से 308/3 का स्कोर बनाया। स्वप्निल सिंह 60 रन बनाकर नाबाद थे।
बड़ौदा ने पहली पारी में 615 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें ज्योत्सनिल सिंह ने 195 और प्रियांशु मोलिया ने नाबाद 144 रन बनाये। जवाब में हरियाणा ने 70/1 का स्कोर बना लिया था।
बंगाल के 310 के जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 130 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें 71 रन प्रशांत चोपड़ा ने बनाये। बंगाल की तरफ से शाहबाज़ अहमद ने पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में बंगाल ने 89/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 269 रनों की हो गई थी।
उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 551/4 का स्कोर बनाया, जिसमें ध्रुव जुरेल ने 249 रनों की लाजवाब पारी खेली, वहीं दूसरे दिन रिंकू सिंह ने भी 127 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में शिवम शर्मा (7/59) की घातक गेंदबाजी के सामने नागालैंड की टीम 136 रनों पर ढेर हो गई। फॉलोऑन पारी में भी 44 रन तक उनके 6 विकेट गिर चुके थे।
एलिट, ग्रुप बी
मुंबई ने पहली पारी में 651/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 204 रनों की पारी खेली और सरफ़राज़ खान ने नाबाद 126 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद ने रोहित रायुडू के 72 रनों की मदद से 173/6 का स्कोर बनाया, जिसमें शम्स मुलानी ने पांच विकेट लिए।
सौराष्ट्र के खिलाफ महाराष्ट्र ने 472/7 का स्कोर बना लिया है, जिसमें नौशाद शेख ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली। सौरभ नवाले ने 72 और आशय पालकर ने नाबाद 51 रन बनाये।
आंध्रा के पहली पारी के 297 के जवाब में तमिलनाडु ने साई सुदर्शन (113) के शतक और बाबा अपराजित के 88 रनों की मदद से 273/4 का स्कोर बना लिया था।
दिल्ली ने पहली पारी में ध्रुव शौरी के 252 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से 439 रन बनाये, जिसके जवाब में असम ने ऋषव दास के नाबाद 71 रनों की मदद से 158/4 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप सी
पुडुचेरी के 170 के जवाब में कर्नाटक ने आर समर्थ के 137 रनों की मदद से 304 रन बनाये। अंकित शर्मा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में पुडुचेरी ने 58/3 का स्कोर बना लिया था।
राजस्थान ने पहली पारी में 337 रन बनाये, जिसके जवाब में केरल ने 268/8 का स्कोर बनाया। सचिन बेबी 109 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं संजू सैमसन ने 108 गेंदों में 82 रन बनाये।
सेना के 213 के जवाब में छत्तीसगढ़ ने अजय मंडल के नाबाद 101 और अमनदीप खरे के नाबाद 66 रनों की मदद से 280/5 का स्कोर बना लिया था।
झारखंड ने पहली पारी में 386 रन बनाये, जिसमें कुमार कुशाग्र ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाये। जवाब में गोवा ने 99/4 का स्कोर बना लिया था। अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
एलिट, ग्रुप डी
विदर्भ के 264 के जवाब में त्रिपुरा ने सुदीप चैटर्जी के 83 और ऋद्धिमान साहा के 66 रनों की मदद से 290/7 का स्कोर बनाया।
दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में पंजाब-रेलवे मैच को खराब पिच के कारण रद्द कर दिया गया। पंजाब के 162 के जवाब में रेलवे ने पहली पारी में 150 रन बनाये। दूसरी पारी में पंजाब का स्कोर जब 18/4 था, तभी मैच को रोक दिया गया।
मध्य प्रदेश ने चडीगढ़ को दो दिन के अंदर एक पारी और 125 रनों से हराया। मध्य प्रदेश के 309 के जवाब में चंडीगढ़ की टीम 57 और 127 रन बनाकर ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। सारांश जैन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
गुजरात के 307 के जवाब में जम्मू और कश्मीर की टीम पहली पारी में सिर्फ 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में फॉलोऑन करते हुए जम्मू और कश्मीर ने 83/3 का स्कोर बनाया था। दूसरी पारी में अभी तक सभी तीन विकेट सिद्धार्थ देसाई ने लिए हैं।
प्लेट ग्रुप
मेघालय ने सिक्किम को 10 विकेट से हराया। सिक्किम के 140 के जवाब में मेघालय ने पहली पारी में 153 रन बनाये। दूसरी पारी में सिक्किम की टीम 90 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में मेघालय ने बिना विकेट गंवाए 78 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। राजेश बिश्नोई जूनियर ने मैच में 9 विकेट लिए।
मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 125 रनों से हराया। अरुणाचल प्रदेश के 63 के जवाब में मिज़ोरम ने पहली पारी में 303 रन बनाये, जिसमें तरुवर कोहली ने 202 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अविनाश यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
बिहार ने पहली पारी में 311 रन बनाये, जिसके जवाब में मणिपुर ने 229/6 का स्कोर बनाया। प्र्फुल्लोमनी सिंह ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये।