अजिंक्य रहाणे के टीम की धमाकेदार जीत, दीपक हूडा का लगातार दूसरा शतक, युवा गेंदबाज ने लिए 14 विकेट

Ajinkya Rahane - Ranji Trophy 2022-23
Ajinkya Rahane - Ranji Trophy 2022-23

Ranji Trophy 2022-23 के दूसरे राउंड के तीसरे दिन काफी मैचों के परिणाम आ गए। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने एकतरफा जीत हासिल की और उसमें शम्स मुलानी ने मैच में 11 विकेट लिए। दीपक हूडा ने मैच की दोनों पारियों में शतक का रिकॉर्ड बनाया, वहीं गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने मैच में 14 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

उत्तराखंड ने पहली पारी में 477 रन बनाये और 264 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। उत्तराखंड ने कप्तान जीवनजोत सिंह ने 218 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दूसरी पारी में ओडिशा ने 97/4 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 167 रनों से पीछे हैं।

बड़ौदा के 615 के जवाब में हरियाणा ने निशांत सिद्धू (110) के शतक की मदद से 278 रन बनाये। फॉलोऑन पारी में हरियाणा ने 148/2 का स्कोर बनाया और अभी 189 रन पीछे हैं।

बंगाल ने दूसरी पारी में सुदीप घरामी (101) के शतक की मदद से 291/5 का स्कोर बनाया और हिमाचल प्रदेश के सामने जीत के लिए 472 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश ने 79/1 का स्कोर बना लिया था।

उत्तर प्रदेश ने नागालैंड को एक पारी और 230 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहली पारी में 415 रनों से पिछड़ने के बाद नागालैंड की टीम दूसरी पारी में 185 रनों पर ऑल आउट हुई, जिसमें श्रीकांत मुंढे ने 98 रन बनाये।

एलिट, ग्रुप बी

मुंबई ने हैदराबाद को एक पारी और 217 रनों से हराया। मुंबई के 651/6 के जवाब में हैदराबाद की टीम पहली पारी में 213 रनों पर ऑल आउट हुई। इसके बाद फॉलोऑन पारी में वह 220 रनों पर सिमट गए और बड़े अंतर से मुकाबला गंवाया। मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने मैच में 11 विकेट (7 + 4) लिए, वहीं तनुष कोटियान ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

महाराष्ट्र ने पहली पारी में 493 रन बनाये, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने 254/4 का स्कोर बना लिया था। शेल्डन जैक्सन ने 81 और हार्विक देसाई ने 78 रन बनाये।

तमिलनाडु ने पहली पारी में 345 रन बनाये और 48 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में आंध्रा ने रिक्की भुई के नाबाद 62 रनों की मदद से 162/5 का स्कोर बनाकर 114 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

दिल्ली के 439 के जवाब में असम ने 435/8 का स्कोर बना लिया था, जिसमें ऋषव दास ने 160 और गोकुल शर्मा ने 140 रनों की पारी खेली।

एलिट, ग्रुप सी

कर्नाटक ने पुडुचेरी को एक पारी और 7 रनों से हराया। पहली पारी में 134 रनों से पिछड़ने के बाद पुडुचेरी की टीम दूसरी पारी में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक के रोनित मोरे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कर्नाटक के तीन गेंदबाजों ने मैच में 6-6 विकेट लिए।

राजस्थान के 337 रनों के जवाब में केरल ने पहली पारी में 306 रन बनाये। राजस्थान के अनिकेत चौधरी ने 5 विकेट लिए, वहीं केरल के लिए सचिन बेबी ने नाबाद 139 रन बनाये। दूसरी पारी में राजस्थान ने दीपक हूडा (106*) के मैच के दूसरे शतक की मदद से 278/5 का स्कोर बनाया और उनकी बढ़त 309 रनों की हो गई थी। अभिजीत तोमर ने 68 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 389 रन बनाकर 176 रनों की बढ़त हासिल की। अमनदीप खरे ने 125 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं अजय मंडल ने 114 रन बनाये। दूसरी पारी में सेना ने जी राहुल सिंह के नाबाद 71 रनों की मदद से 145/4 का स्कोर बना लिया था और छत्तीसगढ़ से 31 रन पीछे थे।

झारखंड के 386 के जवाब में गोवा की टीम 362 रन बनाकर ऑल आउट हुई। एकनाथ केरकर ने 73 और दर्शन मिसाल ने 71 रन बनाये। गेंदबाजी में शाहबाज़ नदीम और उत्कर्ष सिंह ने चार-चार विकेट लिए।

एलिट, ग्रुप डी

त्रिपुरा ने पहली पारी में 299 रन बनाये और 35 रनों की बढ़त हासिल की। विदर्भ की तरफ से यश ठाकुर ने 5 और आदित्य सरवटे ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में विदर्भ ने गणेश सतीश के नाबाद 142 और अक्षय वाडकर के 88 रनों की मदद से 348/6 का स्कोर बना लिया था। विदर्भ की बढ़त 313 रनों की हो गई है।

गुजरात ने जम्मू और कश्मीर को 9 विकेट से हराया। पहली पारी में 172 रनों से पिछड़ने के बाद जम्मू और कश्मीर ने दूसरी पारी में 182 रन बनाये। गुजरात ने एक विकेट खोकर 11 रनों का लक्ष्य हासिल आसानी से कर लिया। गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने दूसरी पारी में 8 और मैच में 14 विकेट लिए।

दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में पंजाब-रेलवे मैच फिर से शुरू हुआ। रेलवे ने 32 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए थे। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने तीन विकेट लिए हैं।

प्लेट ग्रुप

बिहार के 311 के जवाब में मणिपुर ने पहली पारी में 296 रन बनाये। किशन सिंघा ने 65 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं बिहार के मलय राज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में बिहार ने बिपिन सौरभ और बलजीत सिंह बिन्नी के अर्धशतक की मदद से 217/8 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 232 रनों की हो गई है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now