Ranji Trophy 2022-23 का दूसरा राउंड 23 दिसंबर को खत्म हुआ। दिल्ली के ध्रुव शौरी ने पहली पारी में 252 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 150 रन बनाये। केरल के लिए संजू सैमसन ने एक और धुआंधार पारी खेली, वहीं तमिलनाडु के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 65 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने तेज़ शतक लगाया।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के आखिरी दिन (चौथे दिन) के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
उत्तराखंड ने ओडिशा को एक पारी और 99 रन से हराया। पहली पारी में 264 रनों से पिछड़ने के बाद ओडिशा की टीम दूसरी पारी में 165 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड के अभय नेगी ने पांच विकेट लिए, वहीं ओडिशा के अनुराग सारंगी ने 93 रनों की पारी खेली।
बड़ौदा-हरियाणा मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में 337 रन से पीछे रहने के बाद हरियाणा ने दूसरी पारी में 404/9 का स्कोर बनाया। युवराज सिंह ने 94 रनों की पारी खेली, वहीं जयंत यादव ने 61 रन बनाये। शिवम चौहान और अंकित कुमार ने भी अर्धशतक लगाया।
बंगाल-हिमाचल प्रदेश मैच भी ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में जीत के लिए 472 रनों का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 348/4 का स्कोर बनाया, जिसमें प्रशांत चोपड़ा ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं अंकित कलसी ने 82 रन बनाये।
एलिट, ग्रुप बी
महाराष्ट्र-सौराष्ट्र मैच ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र के 493 के जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 497/7 का स्कोर बनाया और पहली पारी में बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने नाबाद 127 रन बनाये।
आंध्र प्रदेश ने रोमांचक मैच में तमिलनाडु को 8 रनों से हराया। दूसरी पारी में आंध्र ने 250 रन बनाये और तमिलनाडु के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में आर साई किशोर ने तमिलनाडु की तरफ से पांच विकेट लिए। हालाँकि वॉशिंगटन सुंदर के 65 रनों की पारी के बावजूद तमिलनाडु की टीम 194 पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला गंवा दिया। आंध्र की तरफ से शोएब खान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
दिल्ली-असम मैच भी ड्रॉ रहा। दिल्ली के 439 के जवाब में असम ने 443/9 का स्कोर बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में दिल्ली ने 292/1 का स्कोर बनाया, जिसमें ध्रुव शौरी के अलावा अनुज रावत (109) ने भी शतक लगाया। ध्रुव शौरी ने मैच में 402 रन बनाये।
एलिट, ग्रुप सी
राजस्थान-केरल मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में 31 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद राजस्थान ने दूसरी पारी में दीपक हूडा के नाबाद 155 रनों की मदद से 363/8 का स्कोर बनाया। कुणाल सिंह राठौर ने भी 75 रनों की पारी खेली। जीत के लिए 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने 299/8 का स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने 53 गेंदों में 69 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले सचिन बेबी ने नाबाद 81 रन बनाये। पी राहुल ने भी 64 रनों की पारी खेली।
छत्तीसगढ़ ने सेना को 10 विकेट से हराया। दूसरी पारी में सेना ने 221 रन बनाये और विपक्षी के सामने जीत के लिए सिर्फ 46 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे छत्तीसगढ़ ने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। पहली पारी में तीन विकेट लेने और शतक बनाने वाले अजय मंडल ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए।
झारखंड-गोवा मैच भी ड्रॉ रहा। पहली पारी में 24 रनों की बढ़त लेने के बाद झारखंड ने दूसरी पारी में 212/3 का स्कोर बनाया और गोवा के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा। झारखंड के लिए विराट सिंह ने 97 गेंदों में 100 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं कुमार देवब्रत ने 72 रन बनाये। गोवा ने दूसरी पारी में 61/3 का स्कोर बनाया।
एलिट, ग्रुप डी
विदर्भ ने त्रिपुरा को 220 रनों से हराया। विदर्भ ने दूसरी पारी में 379/8 का स्कोर बनाया और त्रिपुरा के सामने जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य रखा। त्रिपुरा की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई। अक्षय वखारे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में पंजाब-रेलवे मैच फिर से शुरू हुआ था और दो दिनों के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ। रेलवे ने पहली पारी में 102 रन बनाये, जिसके जवाब में पंजाब ने 152/6 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में रेलवे ने 49/0 का स्कोर बनाया। सिद्धार्थ कॉल ने पहली पारी में 5 विकेट लिए।
प्लेट ग्रुप
बिहार-मणिपुर मैच भी ड्रॉ रहा। पहली पारी में 15 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद बिहार ने दूसरी पारी में 287/9 का स्कोर बनाया और मणिपुर को जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य दिया। बिहार की तरफ से वी प्रताप सिंह ने 63 रन बनाये। जवाब में मणिपुर ने 248/8 का स्कोर बनाया और हारने से बचे। एल केशंगबाम ने नाबाद 79 रन बनाये, वहीं बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।