Ranji Trophy 2022-23 के चौथे राउंड के तीसरे दिन काफी प्रमुख खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं कुछ मैच खत्म भी हुए। महाराष्ट्र के लिए केदार जाधव ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया, लेकिन 300 से चूक गए। मध्य प्रदेश की तरफ से आवेश खान ने पहली पारी में 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
बड़ौदा के 355 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 556/8 का स्कोर बना लिया था। कप्तान अंकित कलसी ने 145 रनों की शतकीय पारी खेली।
बंगाल के 387 के जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 272 रन बनाये, जिसमें कुणाल चंदेला ने 136 रन बनाये। दूसरी पारी में बंगाल ने 48/1 का स्कोर बना लिया था।
हरियाणा ने अंकित कुमार के 174 और सुमित कुमार के 95 रनों की मदद से 365 रन बनाये, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 35/3 का स्कोर बना लिया था।
नागालैंड के 433 के जवाब में ओडिशा ने 392/6 का स्कोर बना लिया था, जिसमें शांतनु मिश्रा ने नाबाद 134 रन बनाये।
एलिट, ग्रुप बी
सौराष्ट्र ने दिल्ली को एक पारी और 214 रनों से हराया। सौराष्ट्र ने 574/8 का स्कोर बनाकर पहली पारी में 441 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 227 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सौराष्ट्र के युवराजसिंह ने 5 विकेट लिए।
मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 337 रनों से पिछड़ने के बाद तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 380/4 का स्कोर बना लिया था, जिसमें प्रदोष पॉल और बाबा इंद्रजीत ने शतक लगाया।
आंध्रा ने रिक्की भुई और करण शिंदे के शतक की मदद से दूसरी पारी में 462 रन बनाये और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 401 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 75/2 का स्कोर बना लिया था।
असम के 274 के जवाब में महाराष्ट्र ने 594/9 का स्कोर बनाया, जिसमें केदार जाधव ने 283 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए। दूसरी पारी में असम ने 65/0 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप सी
राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 195 रनों से पिछड़ने के बाद झारखंड ने दूसरी पारी में 330/6 का स्कोर बना लिया था, जिसमें आर्यमान सेन ने शतक लगाया।
केरल के 265 के जवाब में गोवा ने पहली पारी में 311 रन बनाये, जिसमें ईशान गाडेकर ने 105 रन बनाये। अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ 6 रन बना सके। दूसरी पारी में केरल ने रोहन प्रेम के नाबाद 68 रनों की मदद से 172/6 का स्कोर बना लिया था।
छत्तीसगढ़ के 311 के जवाब में कर्नाटक ने 366 रन बनाये। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने 35/2 का स्कोर बना लिया था।
पुडुचेरी के खिलाफ सेना ने पहली पारी में 466/7 का स्कोर बनाया और 250 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में पुडुचेरी ने 128/6 का स्कोर बना लिया था।
एलिट, ग्रुप डी
त्रिपुरा - चंडीगढ़ मैच में तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
मध्य प्रदेश के खिलाफ विदर्भ की टीम पहली पारी में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पहली पारी में 149 रन पीछे रहे। आवेश खान ने सात विकेट लिए। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री के 126 रनों की मदद से 257/5 का स्कोर बनाया। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने दूसरी पारी में 13/1 का स्कोर बना लिया था।
रेलवे ने जम्मू और कश्मीर को एक पारी और 73 रनों से हराया। पहली पारी में 266 रनों से पिछड़ने के बाद जम्मू और कश्मीर की टीम दूसरी पारी में फॉलोऑन करते हुए 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आकाश पांडे ने मैच में 10 विकेट लिए।
पंजाब ने गुजरात को 380 रनों से हराया। पहली पारी में 189 रनों की बढ़त लेने के बाद पंजाब ने दूसरी पारी में 329/9 का स्कोर बनाया, जिसमें नमन धीर ने 134 रन बनाये। दूसरी पारी में गुजरात की टीम सिर्फ 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बलतेज सिंह ने मैच में 11 विकेट लिए।
प्लेट ग्रुप
मेघालय के 610/6 के जवाब में अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 331 रन बनाये। 279 रनों की बढ़त लेने के बाद मेघालय ने दूसरी पारी में 132/3 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में 412 रनों के लक्ष्य के जवाब में अरुणाचल प्रदेश ने सिर्फ 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
मणिपुर ने मिज़ोरम को एक पारी और 36 रनों से हराया। पहली पारी में 173 रनों से पिछड़ने के बाद मिज़ोरम की टीम दूसरी पारी में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। बिश्वजीत कुंथुजाम ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
सिक्किम की टीम पहली पारी में 157 रन बनाकर आउट हुई, जिसमें वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लिए। जवाब में बिहार ने 139/7 का स्कोर बना लिया था।