भारतीय ऑलराउंडर का शानदार शतक, प्रमुख गेंदबाज के मैच में 12 विकेट, ओपनर ने लगाया दोहरा शतक

Vijay Shankar - Ranji Trophy 2022-23
Vijay Shankar - Ranji Trophy 2022-23

Ranji Trophy 2022-23 का चौथा राउंड आज खत्म हुआ। इस राउंड में खेले गए 19 मैचों में से ज्यादातर मैच ड्रॉ रहे। आखिरी दिन तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने शानदार शतक लगाया, वहीँ ओडिशा के शांतनु मिश्रा ने दोहरा शतक लगाया। मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने मैच में 12 विकेट लिए।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के चौथे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

बड़ौदा - हिमाचल प्रदेश मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में 206 रनों से पीछे रहने के बाद बड़ौदा ने दूसरी पारी में 216/6 का स्कोर बनाया।

बंगाल - उत्तराखंड मैच भी ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में बंगाल ने 206/7 का स्कोर बनाया और उत्तराखंड के सामने जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य रखा। उत्तराखंड ने बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाये।

हरियाणा - उत्तर प्रदेश मैच भी ड्रॉ रहा। हरियाणा के 365 के जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 197 रन बनाये। फॉलोऑन पारी में यूपी ने 72/1 का स्कोर बनाया।

नागालैंड - ओडिशा मैच ड्रॉ रहा। नागालैंड के 433 के जवाब में ओडिशा ने 535/8 का स्कोर बनाया, जिसमें शांतनु मिश्रा ने नाबाद 200 रन बनाये। दूसरी पारी में नागालैंड ने 120/1 का स्कोर बनाया।

एलिट, ग्रुप बी

मुंबई - तमिलनाडु मैच ड्रॉ रहा। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 548 रन बनाये, जिसमें आखिरी दिन विजय शंकर ने शतक लगाया। दूसरी पारी में मुंबई ने 137/3 का स्कोर बनाया, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 66 रन बनाये।

आंध्रा ने हैदराबाद को 154 रनों से हराया। जीत के लिए 401 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 246 रनों पर ऑल आउट हो गई। केवी शशिकांत ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

असम - महाराष्ट्र मैच भी ड्रॉ रहा। पहली पारी में 320 रनों से पीछे रहने के बाद दूसरी पारी में असम ने ऋषव दास के शतक की मदद से 309/6 का स्कोर बनाया।

एलिट, ग्रुप सी

झारखंड - राजस्थान मैच ड्रॉ रहा। झारखंड ने आखिरी दिन अनुकूल रॉय के शतक की मदद से दूसरी पारी में 470/9 का स्कोर बनाया। राजस्थान ने दूसरी पारी में 194/4 का स्कोर बनाया, जिसमें यश कोठारी ने 95 रन बनाये।

गोवा ने केरल को 7 विकेट से हराया। केरल ने दूसरी पारी में 200 का स्कोर बनाया। जवाब में गोवा ने तीन विकेट खोकर 155 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। पहली पारी में शतक लगाने वाले ईशान गाडेकर ने दूसरी पारी में भी नाबाद 67 रन बनाये।

कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 7 विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में 177 रन बनाये, जिसमें वी वयशक ने पांच विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

सेना ने पुडुचेरी को 5 विकेट से हराया। दूसरी पारी में पुडुचेरी ने अरुण कार्तिक के शतक की मदद से 313 रन बनाये, जिसके जवाब में सेना ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

एलिट, ग्रुप डी

त्रिपुरा - चंडीगढ़ मैच ड्रॉ रहा। चौथे दिन भी खराब रोशनी के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

मध्य प्रदेश ने विदर्भ को 205 रन से हराया। जीत के लिए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम 201 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले आवेश खान ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए।

प्लेट ग्रुप

मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 226 रनों से हराया। 412 के लक्ष्य के जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में राहुल दलाल ने 96 रन बनाये, वहीं अरबिन सिंह ने मेघालय की तरफ से 5 विकेट लिए।

बिहार - सिक्किम मैच ड्रॉ रहा। सिक्किम के 157 रनों के जवाब में बिहार की टीम भी 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिक्किम के सुमित सिंह ने पारी में 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में सिक्किम ने 122/4 का स्कोर बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications