Ranji Trophy 2022-23 के पांचवें राउंड के तीसरे दिन भी बढ़िया शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। कर्नाटक के लिए मनीष पांडे ने शतक लगाया, वहीं तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने शतक जड़ा। गेंदबाजी में मुंबई के लिए असम के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं हरियाणा के अमित राणा ने मैच में 12 विकेट लिए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
पहली पारी में 78 रनों की बढ़त लेने के बाद बड़ौदा की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 98 रनों पर ढेर हो गई। मुकेश कुमार ने चार और इशान पोरेल ने तीन विकेट लिए। जीत के लिए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने 53/3 का स्कोर बना लिया था।
उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 142 रनों पर ऑल आउट हुई। उत्तराखंड के अग्रिम तिवारी ने 20 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड ने 65/2 का स्कोर बना लिया था।
ओडिशा ने दूसरी पारी में 374 रन बनाये, जिसमें गोविंदा पोद्दार ने 135 रन बनाये। हिमाचल प्रदेश को जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य मिला है और वह आखिरी दिन दूसरी पारी खेलने उतरेंगे।
हरियाणा ने नागालैंड को एक पारी और 69 रनों से हराया। पहली पारी में हरियाणा ने युवराज सिंह के 75 रनों की मदद से 229/7 का स्कोर बनाया और 141 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में नागालैंड की टीम सिर्फ 72 रनों पर सिमट गई और पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले अमित राणा ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए।
एलिट, ग्रुप बी
मुंबई के 687/4 के जवाब में असम ने पहली पारी में 370 रन बनाये, राहुल हज़ारिका के अलावा ऋषव दास, कप्तान जी शर्मा और अभिषेक ठाकुरी ने अर्धशतक लगाया। हालाँकि फॉलोऑन पारी में असम की शुरुआत काफी खराब रही और 36 के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे। शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। पहली पारी में शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे।
आंध्रा के 459/9 के जवाब में दिल्ली ने 300/4 का स्कोर बना लिया था। ध्रुव शौरी ने 142 रनों की शानदार और नाबाद शतकीय पारी खेली।
महाराष्ट्र की पहली पारी के 445 के जवाब में तमिलनाडु ने विजय शंकर के लगातार दूसरे शतक की मदद से 404 रन बनाये। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 104/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें राहुल त्रिपाठी ने 61 रनों की तेज़ पारी खेली।
एलिट, ग्रुप सी
कर्नाटक ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया। राजस्थान के 129 के जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में मनीष पांडे के 101 रनों की शतकीय पारी की मदद से 445 रन बनाये। दूसरी पारी में राजस्थान की टीम ने 330 रन बनाये, जिसमें महिपाल लोमरोर ने 99 रनों की पारी खेली। विजयकुमार ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए। कर्नाटक ने 15 रनों का लक्ष्य बिना विकेट खोये हासिल कर लिया।
केरल के 327 के जवाब में सेना ने पहली पारी में 229 रन बनाये। दूसरी पारी में सचिन बेबी के 93 रनों की मदद केरल ने 242/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। जीत के लिए 341 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना ने 20/0 का स्कोर बनाया था।
झारखंड ने दूसरी पारी में सौरभ तिवारी के 78 रनों की मदद से 366 रन बनाये। जीत के लिए 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ ने 139/4 का स्कोर बना लिया था।
पुडुचेरी ने गोवा को 9 विकेट से हराया। पुडुचेरी ने पहली पारी में 347 रन बनाये और 124 रनों की बढ़त हासिल की। गोवा की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर सिमट गई, जिसमें अंकित शर्मा ने 6 विकेट लिए। पुडुचेरी ने 44 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
एलिट, ग्रुप डी
जम्मू और कश्मीर ने पहली पारी में 212 रन बनाये, जिसमें बलतेज सिंह ने 5 और सिद्धार्थ कॉल ने 4 विकेट लिए। पंजाब ने पहली पारी में 269 रन बनाये, जिसमें कप्तान मनदीप सिंह ने 69 और गुरनूर बरार ने 64 रन बनाये। दूसरी पारी में जम्मू और कश्मीर ने 18/1 का स्कोर बना लिया था।
मध्य प्रदेश के 312 के जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 211 रन बनाये। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री के 65 रनों की मदद से 189/2 का स्कोर बना लिया था।
पहली पारी में 241 रनों से पीछे रहने के बाद त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 304/4 का स्कोर बना लिया था, जिसमें सुदीप चैटर्जी ने नाबाद 104 और रजत डे ने नाबाद 77 रन बनाये।
विदर्भ ने पहली पारी में संजय रघुनाथ के 133 और अथर्व तायडे के 76 रनों की मदद से 307/6 का स्कोर बनाया और पारी घोषित की। जवाब में चंडीगढ़ ने 16/1 का स्कोर बनाया था।
प्लेट ग्रुप
सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 258 रनों के विशाल अंतर से हराया। सिक्किम ने पहली पारी में 532 रन बनाये, जिसमें तीसरे दिन पी तमांग ने शतक लगाया। दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 61 रनों पर ढेर हो गई। ली योंग लेपचा ने 5 और तरुण शर्मा ने 4 विकेट लिए।
मणिपुर ने मेघालय को 8 विकेट से हराया। सिर्फ 29 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
बिहार के 474 के जवाब में मिज़ोरम की टीम पहली पारी में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार के सचिन कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और श्रीवत्स गोस्वामी ने मिज़ोरम के लिए 79 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में मिज़ोरम ने फॉलोऑन खेलते हुए तरुवर कोहली के नाबाद 67 रनों की मदद से 144/3 का स्कोर बनाया था।