भारतीय गेंदबाज ने 8 विकेट लेकर चौंकाया, पूर्व बल्लेबाज की शानदार पारी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ने चौंकाया

Jalaj Saxena - Ranji Trophy (Photo - Twitter)
Jalaj Saxena - Ranji Trophy (Photo - Twitter)

Ranji Trophy 2022-23 का पांचवां राउंड आज समाप्त हुआ। आखिरी दिन केरल की तरफ से जलज सक्सेना ने 8 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं बंगाल की तरफ से भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने मैच जीतने वाली पारी खेली। पंजाब की तरफ से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के चौथे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

बंगाल ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया। सुदीप घरामी (76*) और कप्तान मनोज तिवारी (60*) ने 126 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाई।

उत्तर प्रदेश - उत्तराखंड मैच ड्रॉ रहा। उत्तर प्रदेश के 142 के जवाब में उत्तराखंड ने कुनाल चंदेला और स्वप्निल सिंह के अर्धशतकों की मदद से 172/4 का स्कोर बनाया।

हिमाचल प्रदेश ने ओडिशा को 3 विकेट से हराया। हिमाचल प्रदेश ने अंकित कलसी के नाबाद 165 और कप्तान ऋषि धवन के 102 रनों की शतकीय पारी की मदद से 308 रनों का लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल किया।

एलिट, ग्रुप बी

मुंबई ने असम को एक पारी और 128 रनों से हराया। मुंबई के 687/4 के जवाब में असम ने पहली पारी में 370 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में सिर्फ 189 रन बनाये। कप्तान गोकुल शर्मा ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाये।

दिल्ली - आंध्रा मैच ड्रॉ रहा। आंध्रा के 459/9 के जवाब में दिल्ली ने 488/9 का स्कोर बनाया और पहली पारी में बढ़त हासिल की। ध्रुव शौरी ने 185 और हिम्मत सिंह ने 104 रन बनाये।

महाराष्ट्र - तमिलनाडु मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में 42 रनों की बढ़त लेने के बाद महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 364/5 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान अंकित बावने ने नाबाद 152 और अज़ीम क़ाज़ी ने नाबाद 103 रन बनाये।

एलिट, ग्रुप सी

केरल ने सेना को 204 रनों से हराया। जीत के लिए 341 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना ने सिर्फ 136 रन बनाये। जलज सक्सेना ने सिर्फ 36 रन देकर 8 विकेट लिए।

झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 44 रनों से हराया। जीत के लिए 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ ने 312 रन बनाए, जिसमें अमनदीप खरे ने 151 रन बनाये। अनुकूल रॉय ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

एलिट, ग्रुप डी

पंजाब ने जम्मू और कश्मीर को 4 विकेट से हराया। जम्मू और कश्मीर ने दूसरी पारी में 260 रन बनाये और पंजाब के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा। पंजाब ने अभिषेक शर्मा (47 गेंद 83) की धुआंधार पारी की मदद से 24.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। पंजाब के बलतेज सिंह ने मैच में 10 विकेट लिए।

मध्य प्रदेश ने गुजरात को 260 रनों से हराया। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में शुभम शर्मा के नाबाद 101 रनों की मदद से 280/6 का स्कोर बनाया और गुजरात के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 121 रनों पर ढेर हो गई। सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

रेलवे ने त्रिपुरा को 6 विकेट से हराया। त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 449 रन बनाये और रेलवे के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। रेलवे ने मोहम्मद सैफ के नाबाद 69 रनों की मदद से चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

विदर्भ - चंडीगढ़ मैच ड्रॉ रहा। आखिरी दिन खराब रोशनी और गीले आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ।

प्लेट ग्रुप

बिहार - मिज़ोरम मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में 298 रनों से पीछे रहने के बाद मिज़ोरम ने दूसरी पारी में जेहु एंडरसन के नाबाद 100 और अविनाश यादव के 81 रनों की मदद से 379/6 का स्कोर बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications