Ranji Trophy 2022-23 के सातवें और आखिरी राउंड के दूसरे दिन कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने शानदार शतक लगाया, वहीं बिहार के सकीबुल गनी ने 191 रनों की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) के पूर्व गेंदबाज भार्गव भट्ट ने बड़ौदा के लिए पारी में 5 विकेट लिए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
बड़ौदा ने पहली पारी में 561/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन अतीत शेठ ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में नागालैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें भार्गव भट्ट ने 5 विकेट लिए। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में नागालैंड ने 19/3 का स्कोर बनाया था।
उत्तराखंड - हरियाणा मैच में दूसरे दिन खराब मौसम के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
ओडिशा ने पहली पारी में 265 रन बनाये, जिसके जवाब में बंगाल ने 39/2 का स्कोर बनाया था।
उत्तर प्रदेश - हिमाचल प्रदेश मैच में भी दूसरे दिन खराब मौसम के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
एलिट, ग्रुप बी
महाराष्ट्र ने पहली पारी में 384 रन बनाये, जिसमें मोहित अवस्थी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में मुंबई ने 199/5 का स्कोर बनाया था, जिसमें प्रसाद पवार 99 रन बनाकर नाबाद थे।
तमिलनाडु ने पहली पारी में 324 रन बनाये, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने 92/3 का स्कोर बनाया था।
हैदराबाद ने पहली पारी में 355 रन बनाये, जिसमें रोहित रायुडू ने 153 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में दिल्ली ने 223/5 का स्कोर बनाया था, जिसमें आयुष बडोनी ने नाबाद 78 और कप्तान यश ढुल ने 72 रन बनाये।
असम के 113 के जवाब में आंध्रा ने 361 रन बनाये, जिसमें करण शिंदे ने नाबाद 90 रन, कप्तान हनुमा विहारी ने 80 और अभिषेक रेड्डी ने 75 रन बनाये। दूसरी पारी में असम ने 62/5 का स्कोर बनाया था और आंध्रा से 186 रन पीछे थे।
एलिट, ग्रुप सी
झारखंड के 164 के जवाब में कर्नाटक ने 300 का स्कोर बनाया, जिसमें देवदत्त पडीक्कल ने 114 और बीआर शरत ने 60 रन बनाये। शाहबाज़ नदीम ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में झारखंड ने 85/2 का स्कोर बना लिया था।
सेना के 178 के जवाब में राजस्थान की टीम पहली पारी में सिर्फ 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पुलकित नारंग ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में सेना ने 181/2 का स्कोर बना लिया था, जिसमें रवि चौहान ने नाबाद 97 रन बनाये।
छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 531/9 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान हरप्रीत सिंह ने 96 रन बनाये। जवाब में गोवा ने 51/1 का स्कोर बना लिया था।
पुडुचेरी ने पहली पारी में 371 रन बनाये, जिसमें जलज सक्सेना ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। केरल ने जवाब में 111/3 का स्कोर बनाया था।
एलिट, ग्रुप डी
रेलवे ने पहली पारी में 508 रन बनाये, जिसमें उपेंद्र यादव ने 79 और युवराज सिंह ने 50 रन बनाये। जवाब में गुजरात ने 188/9 का स्कोर बनाया था, जिसमें हिमांशु सांगवान ने चार विकेट लिए।
त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए 362 रन बनाये, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 98/1 का स्कोर बनाया था।
पंजाब - विदर्भ मैच में दूसरे दिन भी सिर्फ 30 ओवरों का ही खेल हुआ। विदर्भ का स्कोर 88/2 था।
जम्मू और कश्मीर - चंडीगढ़ मैच में दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
प्लेट ग्रुप फाइनल
बिहार ने पहले दिन 392/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें सकीबुल गनी ने नाबाद 191 और बिपिन सौरभ ने नाबाद 117 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी हो चुकी है।