रविंद्र जडेजा की जबरदस्त वापसी, एक और ऑलराउंडर का शानदार प्रदर्शन, बिहार के बल्लेबाज का दोहरा शतक

Ravindra Jadeja (Photo Credit - PTI)
Ravindra Jadeja (Photo Credit - PTI)

Ranji Trophy 2022-23 के सातवें और आखिरी राउंड के तीसरे दिन सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और जबरदस्त वापसी की। बिहार के सकीबुल गनी ने दोहरा शतक लगाया, वहीं कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

बड़ौदा ने नागालैंड को एक पारी और 343 रनों से हराया। पहली पारी में 431 रनों से पीछे रहने के बाद नागालैंड ने फॉलोऑन पारी में सिर्फ 88 रन बनाये। भार्गव भट्ट और निनाद राठवा ने दूसरी पारी में चार-चार विकेट लिए।

हरियाणा ने पहली पारी में 233 रन बनाये, जिसमें सुमीत कुमार ने 86 रन बनाये। जवाब में उत्तराखंड ने 125/1 का स्कोर बनाया था।

ओडिशा के पहली पारी के 265 रनों के जवाब में बंगाल ने सिर्फ 100/9 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए बंगाल ने 220/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें अभिमन्यु ईस्वरन ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाये।

उत्तर प्रदेश - हिमाचल प्रदेश मैच में तीसरे दिन भी खराब मौसम के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

एलिट, ग्रुप बी

महाराष्ट्र के 384 के जवाब में मुंबई ने भी 384 रन ही बनाये, जिसमें प्रसाद पवार ने 145 और तनुष कोटियान ने 93 रन बनाये। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 51/2 का स्कोर बना लिया था।

तमिलनाडु की पहली पारी के 324 रनों के जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 192 रन बनाये। दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम सिर्फ 133 रनों पर सिमट गई, जिसमें रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। जीत के लिए 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 4/1 का स्कोर बना लिया था।

हैदराबाद के 355 के जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन बनाये, जिसमें आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 191 रन बनाये। हैदराबाद के अनिकेत रेड्डी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में हैदराबाद ने 90/5 का स्कोर बना लिया था।

आंध्रा ने असम को एक पारी और 95 रन से हराया। पहली पारी में 248 रनों से पिछड़ने के बाद असम की टीम दूसरी पारी में 153 रन ही बना सकी। ललित मोहन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

एलिट, ग्रुप सी

कर्नाटक ने झारखंड को 9 विकेट से हराया। झारखंड ने दूसरी पारी में 200 रन बनाये, जिसमें कृष्णप्पा गौतम ने 5 विकेट लिए। जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य कर्नाटक ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पहली पारी में 42 रनों की बढ़त लेने के बाद सेना ने दूसरी पारी में 276 रन बनाये। जीत के लिए 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने दूसरी पारी में 107/6 का स्कोर बना लिया था, जिसमें यश कोठरी ने 72 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ के 531/9 के जवाब में गोवा ने 359 रन बनाये, जिसमें स्नेहल कौथंकर ने नाबाद 147 रन बनाये। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में गोवा ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिया था।

पुडुचेरी के 371 के जवाब में केरल ने 286 रन बनाये, जिसमें सागर उदेशी ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में पुडुचेरी ने 34/1 का स्कोर बना लिया था।

एलिट, ग्रुप डी

रेलवे ने गुजरात को एक पारी और 56 रनों से हराया। रेलवे की पहली पारी के 508 के जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 205 और दूसरी पारी में 247 रन बनाये। रेलवे के आकाश पांडे ने मैच में 8 और हिमांशु सांगवान ने 5 विकेट लिए।

त्रिपुरा के 362 के जवाब में मध्य प्रदेश ने 159/2 का स्कोर बना लिया था। खराब मौसम के कारण तीसरे दिन सिर्फ 22 ओवरों का खेल हो सका।

पंजाब - विदर्भ मैच में तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

जम्मू और कश्मीर - चंडीगढ़ मैच में तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

प्लेट ग्रुप फाइनल

बिहार ने पहली पारी में 546 रन बनाये, जिसमें सकीबुल गनी ने 205 रनों की शानदार पारी खेली और बिपिन सौरभ ने 155 रन बनाये। जवाब में मणिपुर ने 194/6 का स्कोर बना लिया था, जिसमें प्रफुल्लोमणि सिंह ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Prashant